उम्मीदों की कश्ती को डुबोया नहीं करते; मंज़िल दूर हो तो रोया नहीं करते; रखते हैं जो दिल में उम्मीद कुछ पाने की; वो लोग जीवन में कुछ खोया नहीं करते।
हर सपने को अपनी साँसों में रखो; हर मंज़िल को अपनी बाहों में रखो; हर जीत आपकी ही है, बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो।
होके मायूस ना यूँ शाम की तरह ढलते रहिये, ज़िंदगी एक भोर है सूरज की तरह निकलते रहिये, ठहरोगे एक पाँव पर तो थक जाओगे, धीरे धीरे ही सही मगर राह पे चलते रहिये।
रेहमत खुदा की तेरी चौखट पे बरसती नज़र आये; हर लम्हा तेरी तक़दीर संवरती नज़र आये; बिन मांगे तुझे मिले तू जो चाहे; कर कुछ ऐसा काम कि दुआ खुद तेरे हाथों को तरसती नज़र आये।
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है, पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है, मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना, समय कैसा भी हो गुज़र ही जाता है।
सोच को तुम अपनी ले जाओ शिखर तक; कि उसके आगे सारे सितारे भी झुक जायें; ना बनाओ अपने सफर को किसी कश्ती का मोहताज़; चलो इस शान से कि तूफ़ान भी झुक जाये।
ज़िन्दगी उसी को आजमाती है; जो हर मोड़ पर चलना जानता है; कुछ खोकर तो हर कोई मुस्कुराता है; पर ज़िन्दगी उसी की है जो कुछ खोकर भी मुस्कुराना जानता है।
जो सिरफिरे होते हैं इतिहास वही लिखते हैं, समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढते हैं, परख अगर हीरे की करनी है तो अंधेँरे का इंतज़ार करो, वरना धूप में तो काँच के टुकडे भी चमकते हैं।
खोकर पाने का मज़ा कुछ और ही है; रोकर मुस्कुराने का मज़ा कुछ और ही है; हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त; हारने के बाद जीतने का मज़ा कुछ और ही है।
स्वंय को ऐसा बनाओ जहाँ तुम हो, वहाँ तुम्हें सब प्यार करें, जहाँ से तुम चले जाओ, वहाँ तुम्हें सब याद करें, जहाँ तुम पहुँचने वाले हो, वहाँ सब तुम्हारा इंतज़ार करें।
दीपक बोलता नहीं उसका प्रकाश परिचय देता है। ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोलें, अच्छे कर्म करते रहें बस वही आपका परिचय देंगे।
हौसला कम न होगा तेरा तूफानों के सामने, मेहनत को इबादत में बदल कर देख; खुद ब खुद हल होंगी ज़िन्दगी की मुश्किलें, बस ख़ामोशी को सवालों में बदल कर तो देख।