दोस्त पठान से: अप्रेल फूल मनाया? पठान: हाँ। दोस्त: किस के साथ? पठान: बीवी के साथ। हम ने 3 बार तलाक़ दिया, जब वो रोने लगी तो हम बोला, अप्रेल फूल।
यदि आप पहली अप्रेल को मूर्ख बने तो एक ही दिन के लिए मूर्ख बनोगे। परन्तु यदि आप चुनाव वाले दिन को मूर्ख बने तो अगले पांच साल मूर्ख बने रहोगे। अपना कीमती वोट दे कर समझदार बनें। शुभ अप्रेल फूल।
अप्रैल-फूल तो पिता जी बनाते थे। कहते थे कि अगर किसी लडकी से चक्कर है तो बता दे, हम शादी करवा देंगे। एक बार हिम्मत करके बताया तो... . . . . . . . बांस के सोटे से पिटाई हुई थी।
लड़की को Propose करने का सबसे अच्छा दिन 1 April, आप जानते हैं क्यों, अगर वो हाँ बोलती है तो आपकी किस्मत, वरना बोल दो April Fool
इन हसीनों से रस्में वफ़ा और दिल लगाना सरासर भूल है, जिस दिन ये इक़रार करें मोहब्बत का, समझ लेना उस दिन April Fool है।
जैसे 2 अक्टूबर को गांधी जी के लिए; 14 नवंबर को नेहरू जी के लिए; 15 अगस्त को देश की आज़ादी के लिए; याद रखा जाता है उसी तरह 1 अप्रैल को आप जैसे लोगों के लिए याद रखा जाता है। हैप्पी अप्रैल फूल दिवस!
आज का दिन तुम्हारा है, तुम्हारा था और सदा तुम्हारा ही रहेगा। क्योंकि आज है, . . . . . . . . . . . . अप्रैल फूल
सीने में दिल, दिल में दर्द; दर्द में यक़ीन, यक़ीन में ख्याल; ख्याल में ख्वाब, ख्वाब में तस्वीर; और तस्वीर में सिर्फ आप। अरे, इतना डरावना ख्वाब... बाप रे बाप! अप्रेल फूल मुबारक!
रंगीन हो तुम रंगों से भी ज्यादा; खूबसूरत हो तुम ख़ूबसूरती से भी ज्यादा; अगर ऐसा सोचते हो तो; फूल हो तुम सब से ज्यादा। अप्रेल फूल मुबारक!
उसने कहा मुझसे, चलो बाग़ में तोड़ते हैं फूल; चलो बाग़ में तोड़ते हैं फूल; ले गई रेगिस्तान, और बोली अप्रेल फूल। अप्रेल फूल की शुभकामनाएं!
ऐसा है दोस्ताना हमारा, मैं किश्ती तू किनारा; मैं मटर तू पनीर; मैं बारिश तू बादल; मैं राजमा तू चावल; मैं हॉट तू कूल; मैं अप्रेल तू फूल। अप्रेल फूल मुबारक!