अर्ज़ किया है: आपकी ज़िंदगी में कभी कोई ग़म ना हो; आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो; आपको मिले रोज़-रोज़ नई गर्ल-फ्रेंड; जिनकी उम्र 60 साल से कम ना हो। अप्रेल फूल मुबारक हो!
जब तुम इस दुनियां से जाओगे; दूर कहीं एक नया जन्म पाओगे; इस बार गलती से जो हुआ सो हुआ; मुझे यकीन है अगली बार लंबी पूंछ के साथ आओगे। अप्रेल फूल मुबारक!
इलेक्शन कमिशन ने इस बार हद कर दी, लीडर्स को पूरा मौका दे दिया कि वो इलेक्शन के बाद सब मतदाताओं को ठेंगा दिखा कर अप्रेल फूल बोल सकते हैं! अप्रेल फूल मुबारक!
आनेवाला कल तुम्हारा है, तुम्हारा था और तुम्हारा ही रहेगा; उस पर तुम्हारा ही हक़ है। सोचो क्यों? . .. ... क्योंकि कल 1 अप्रेल है! अप्रेल फूल मुबारक हो!
हमने भी किसी से प्यार किया था; उसकी याद में दिल बेक़रार किया था; डर-डर के एक दिन इज़हार किया था; वो पगली कह गई भैया मैंने तो मज़ाक किया था। ओये, अप्रेल फूल मुबारक हो!
इन हसीनों से रस्में वफ़ा और दिल लगाना सरासर भूल है, जिस दिन ये इक़रार करें मोहब्बत का समझ लेना उस दिन अप्रेल फूल है! अप्रेल फूल मुबारक!
तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम आज के बाद; तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम आज के बाद; क्योंकि आज कल बारिश का मौसम हो रहा है; और कीचड़ बहुत हो जाता है बारिश के बाद! अप्रेल फूल की शुभकामनाएं!
हमने अप्रेल फूल मनाया, तो उन को गुस्सा आया; हमारा क्या कसूर, जमाने का कसूर जिसने यह दस्तूर बनाया। अप्रेल फूल मुबारक हो!
पागल हैं वो लोग जो 14 फरवरी को प्रोपोस करते हैं; मेरी मानो तो 1 अप्रेल को प्रोपोस करो; मान गई तो बड़िया, गुस्सा किया तो 'अप्रेल फूल'! अप्रेल फूल की हार्दिक बधाई हो!
लड़कियों से दिल लगाना एक भूल है; लड़कियों के पीछे जाना फज़ूल है; जिस दिन किसी लड़की ने आपको कह दिया 'आई लव यू'(I Love You); तो समझ लेना उस दिन अप्रेल फूल है। अप्रेल फूल की शुभकामनाएं!