पूरी ज़िन्दगी कमा कर यदि हम 20 दिन का जुगाड़ नहीं कर पाए तो 20 दिन कमा कर क्या लेंगे? सरकार का सहयोग करें, घर रहें, सुरक्षित रहें!
न दिन पता चल रहा है, न रात न रविवार, न सोमवार, न मार्च, न अप्रैल! इन सब से अब मैं ऊपर उठ गया हूँ! हे प्रभु, क्या मुझे मोक्ष प्राप्त हो गया है?
कुछ सिखाकर ये दौर भी गुजर जायेगा; फिर एक बार हर इंसान मुस्कुराएगा! मायूस न होना मेरे दोस्तों इस बुरे वक़्त से; कल, आज है... और आज, कल हो जाएगा।
घर बैठ गए तो जीत गए, बाहर निकल गए तो हार गए! इतिहास में ये पहला युद्ध है, जिसे घर बैठ कर जीता जा सकता है! कोरोना भगाओ देश बचाओ!