हमारे दरमियाँ ये दूरियां ना होती,गर कुछ मेरी मजबूरियाँ ना होती,रहते ना यूं मेरे हाथ खाली,गर रस्मों की ये बेड़ियाँ ना होती।
टुट जाये ख्वाब तो जुङने की आस क्या रखना,पलकों के भिगने का हिसाब क्या रखना,बस इसलिए मुसकुरा देते हैं हम,अपनी उदासी से किसी को उदास क्या रखना|
बहुत आसान है जमाने में जनम लेना,बड़ी मुश्किल है एक उम्र तक जीवन जीना,हम तो खामोश हैं तेरी ही खामोशी से,तुमसे ही सीखा है हमने आंसू पीना...!
मेरी जिंदगी एक बंद किताब है,जिसे आज तक किसी ने खोला नहीं,जिसने खोला उसने पढा नही,जिसने पढा उसने समझा नही,और जो समझ सका वो मिला नही…
उसकी यादों को किसी कोने में छुपा नहीं सकता,उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता,मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता,लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकता.
ज़ख्म मेरा है दर्द मुझको होता है,इस ज़माने मे कौन किसका होता है,उन्हे नींद नही आती जो प्यार करता है,पर जो दिल को तोड़ता है वह चैन से सोता है…
चेहरा भूल जाओगे तो शिकायत नही करेंगे,नाम भूल जाओगे तो गिला नही करेंगे,हमे मालूम है के आप बीझी रहते हो,पर हमे भूल जाओगे तो माफ़ नही करेगे|
बड़ी मुस्किल से बनाया था,अपने आपको काबिल उसके उसने ये कहकर बिखेर दिया…की तुमसे मोह्बत तो है पर पाने की चाहत नही हैं।