शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं , जो भी दर पर आते है .. शरण में लिए जाते हैं। जय माता दी ॥ जय माँ शक्ति ॥
नव दीप जलें , नव फूल खिलें , रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले , इस नवरात्री आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है… शुभ नवरात्रि
सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है, नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का ….. वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है.. जय माता दी
इस नवरात्रे माँ दुर्गा आपकी कामना पूरी करें , माँ नैना आपकी नैनों को ज्योति दे , माँ चिंतपूर्णी आपकी चिंता हरे , माँ काली आपके शत्रुओं का नाश करे , माँ मनसा आपकी हर मनोकामना पूरी करे , माँ शेरों वाली आपके परिवार को सुख शान्ति दे , माँ ज्वाला आपके जीवन में रौशनी दे , माँ लक्ष्मी आपको धन से मालामाल करे। जय माता दी !
प्यार का तराना, उपहार हो;खुशिओं का नजराना, बेशुमार हो;ना रहे कोई गम का एहसास; ऐसा ही नवरात्रि उत्सव इस साल हो;शुभ नवरात्रि!
माँ की आराधना का ये पर्व हैं, माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं, बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं, भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं शुभ नवरात्री
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी, कोई भी आरजू ना रहे अधूरी, करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से बिनती की आपकी हर मनोकामना हो पूरी
माँ दुर्गा हमे सर्व श्रेष्ठ बंनने का साहस, इच्छा, धैर्य प्रदान करे... माँ की असीम क्रिपा हम पर सदा बनी रहे..!! आप सभी को नवरात्री की हार्दिक शुभक्मनाएँ..
नमो नमो दुर्गे सुख करनी, नमो नमो अम्बे दुःख हरनी. निराकार है ज्योति तुम्हारी, तिहूँ लोक फैली उजयारी. शशि ललाट मुख महाविशाला.
तुम शीतला रूप में नाना, तुम ठन्डे रूप में आना झाड़ू हाथ लेके, गदहा साथ लेके, चली आना मैया जी चली आना तुम सरस्वती रूप में आना, तुम विध्या रूप में आना हंस साथ लेके, वीणा हाथ लेके, चली आना मैया जी चली आना.
लाल रंग क़ी चुनरी से सजा माँ का दरबार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, नन्हे नन्हे कदमो से माँ आये आपके द्वार.