कभी रजामंदी तो कभी बगावत है इश्क..!! मोहब्बत राधा की है तो मीरा की इबादत है इश्क....!!!! श्री क्र्षणजनमाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाऐँ
Happy janmashtamiकृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार;कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही ये संसार;मुबारक़ हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनायें!
कृषण की महिमा, कृषण का प्यार,कृषण में श्रधा, कृषण से ही संसार, मुबारक हो आप सबको जन्मआष्ट्मी का त्योहार..
'' जो मांगे खुशियां उसको खुशियों का संसार दे देना, जो मांगे दौलत उसको दौलत अपार दे देना..!! मैं तो हूँ कान्हा एक तेरा दीवाना, मेरी झोली मैं बस अपना प्यार दे देना..!! ~~~~~ जय श्री कृष्णा ~~~~~
हे कान्हा .... आशीर्वाद दो, कि वो दिन कभी ना आए .... कि मुझे अभिमान हो जाए .... बस ऐसा स्वभाव देना प्रभू, कि हर उठा हुआ हाथ आशीष बन जाए..... जय श्री कृष्णा । जय श्री राधे
कान्हा तुम... अब न रचना ऐसा शिक्षक जो प्रतिभा का शोषण करे गुरु दक्षिणा की आड़ में भेदभाव का पोषण करे....!!
मेरा गोपाल गिरधारी ज़माने से निराला है सलोना है रसीला है मन को लुभाने वाला है... हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की कृष्ण जन्मास्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ.......
प्रहलाद सरिस तुम निशचल हो , शबरी की तरह यदि वयाकुल हो । हो ध्रुव सा दृढ़ निश्चय वाला । तब कृष्ण प्यारा मिलता है ।।3|| ''जय जय श्री राधे" श्री कृष्णजन्माष्टमी पर्व की सभी को बहुत बहुत बधाई ।
जमुना की लहरे बंसी-बट की छैंया, किसका नहीं है, कहो कृष्ण-कनैया श्याम का दीवाना तो सारा ब्रिज्धाम कौन जाने बासुरिया, किसको बुलाये जिसके मन भाये उसीके गुण गाये, कौन नहीं, कौन नहीं, बंसी की धुन का गुलाम..... happy krishna janmashtmi
" कस्तुरी तिलकम् ललाट पटले, वक्षःस्थले कौस्तुभम् " " गोविंद दामोदर माधवेति " " करारविंदे न पदारविंदम " " नारायणम् निराकारम् नरवीरम् नरोत्तमम् । नरसिंहम् नागनाथं च त्वं वंदे नर कान्तकम् ॥ ॐ नमो भगवते वासुदेवाय " happy janmashtami
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आपको और आपके परिवार को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं l नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की "हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की!" भगवान कृष्ण आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये l इस अवसर पर भगवान कृष्ण से यही प्रार्थना है कि वह, वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे l
1. "राधे कृष्ण" का मतलब,"राह दे कृष्ण" 2. "राधिका कृष्ण" का मतलब,"राह दिखा कृष्ण" 3. "मीरा कृष्ण" का मतलब,"मेरा कृष्ण' 4. "हरे कृष्ण" का मतलब,"हर एक का कृष्ण" ।।जय श्री कृष्णा ।। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की शुभकामना...