वृन्दावन में हुकुम चले बरसाने वाली का !! अरे कान्हा भी दीवाना है श्री राधे रानी का !! सभी को कहते देखा बड़ी सरकार श्री राधे !! लगेगा पार बेड़ा जो कहेगा श्री राधे राधे !!
राधा ने त्याग का पंथ बुहारा, तो पंथ पे फूल बिछा गया कान्हा; राधा ने प्रेम की आन निभाई, तो आन का मान बढ़ा गया कान्हा; कान्हा के तेज को भा गई राधा, तो राधा के रूप को भा गया कान्हा; कान्हा को कान्हा बना गई राधा, तो राधा को राधा बना गया कान्हा.!!
मुरली मनोहर, बृज के धरोहर वो नंद लाल गोपाला हैं, बंसी की धुन पे सब जग के दुःख हरने वाले नंद लाल गोपाला हैं, आया है शुभ दिन देखो जन्माष्टमी का फैला चारों ओर उजाला है, सब के मन में बसने वाले उस बंसी वाले का देखो अंदाज़ ही निराला है। कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को शुभ कामनायें!
माखन चुराकर जिसने खाया.. बंसी बजाकर जिसने नचाया.. ख़ुशी मनाओ उसके जन्म की, जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया। कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनायें !
मिश्री से भी ज़्यादा मीठे हैं कान्हा के बोल;कोई कैसे लगाये उनका मोल;हीरे से ज़्यादा हैं हमारे कृष्ण अनमोल;बसा के मन में बाल गोपाल को,मुख से बोलो 'जय श्री कृष्ण' के बोल।कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनायें!
मैया यशोदा का लाल, गोकुल का वो है ग्वाल;जिनके जन्म से हुआ गोकुल और बृज निहाल;कृष्ण - कन्हैया रखे आपक सबको खुशहाल।कृष्ण जन्माष्टमी की सभी की हार्दिक बधाई!
राधा की चाहत है कृष्णा,उसके दिल की विरासत है कृष्णा,चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,दुनिया तो फिर भी कहती है,राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।
माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर. हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.