मिश्री से भी ज़्यादा मीठे हैं कान्हा के बोल;कोई कैसे लगाये उनका मोल;हीरे से ज़्यादा हैं हमारे कृष्ण अनमोल;बसा के मन में बाल गोपाल को,मुख से बोलो 'जय श्री कृष्ण' के बोल।कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनायें!
मैया यशोदा का लाल, गोकुल का वो है ग्वाल;जिनके जन्म से हुआ गोकुल और बृज निहाल;कृष्ण - कन्हैया रखे आपक सबको खुशहाल।कृष्ण जन्माष्टमी की सभी की हार्दिक बधाई!
राधा की चाहत है कृष्णा,उसके दिल की विरासत है कृष्णा,चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,दुनिया तो फिर भी कहती है,राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।
माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर. हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी मंगलमय हो, ओम नमो भगवते वासुदेवाय, जय हो श्री राधे जय हो श्री कृष्ण, हैप्पी जन्माष्टमी.
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है, बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं
पल पल हर पल तुमको पुकारू जनम जनम से बाट निहारु कर दे कृपा तोपे तन मन वारू अपने बाग का फूल समझ कर प्रेम करो कृष्णा प्रेम करो कृष्णा..
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है, वो दुनिया के किसी कोने में नहीं । जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है, मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं ।। जय श्री कृष्णा