कान्हा के किरदार का कोई और न छोर, इक पल वो जगदीश हैं, इक पल माखनचोर... श्री कृष्ण आपके जीवन में सदैव खुशियों के दीप जलाये रखे !! जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें!!
गोपाल सहारा तेरा है. नंदलाल सहारा तेरा है. तू मेरा है मैं तेरा हूँ. मेरा और सहारा कोई नहीं. तू माखन चुराने वाला है. तू चित को चुराने वाला है. तू गौयें चराने वाला है, तू बंसी बजाने वाला है. तू रास रचाने वाला है.
नाम महाधन है अपनो.. नही दूसरी संपत्ति और कमानी छोड अट्टारी अता जग के, हम वो कुटिया ब्रज माही बनानी.. टूक मिलें रसिको के सदा, और पीवन को यमुना जल पानी.. हमे औरन की परवाह नही, अपनी ठकुरानी श्री राधिका रानी.. जय राधे राधे, जय राधे राध
पुरे विश्व में निराला मुरली वाला, ब्रज का गवाला, सब कहते नन्द का लाला देखो आज आने वाला. happy krishna jayanti..
देखो फिर जन्माष्टमी आई है, मखान की हांड़ी ने फिर मिठास बढाई है, कान्हा की लीला है सबसे प्यारी, वो दे तुम्हे दुनिया भर क खुशिया सारी. happy krishna jayanti..
उनके गुणों से जीवन को सजाये, गीता के विचारो को मन में बसाये, लाना हे हमें कृष्ण को और भी अपने करीब, तो आओ अपने घर को ही बनाये गोकुल. happy krishna jayanti..
मखान चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया, ख़ुशी मनाओ उसके जन्म की, जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया. happy krishna jayanti..
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास, मखन का स्वाद और गोपियों का रास, सब मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास…. jay shri krishna
चन्दन की खुशबु को रेशम का हार; सावन की सुगंध और बारिश की फुहार; राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार; मुबारक हो आपको जन्मआष्ट्मी का त्योंहार! शुभ दिवस जन्मआष्ट्मी!
क्रिशन जी ने गोपिओं के साथ बहुत चक्कर चलाये और सफल भी रहे! लेकिन आपकी असफलता निरंतर चल रही है! भगवन श्री क्रिशन जी की कृपा आप पर भी हो; और इस जन्माष्टमी को आप का भी चक्कर चल जाये! शुभ जन्माष्टमी!
आपको मिले खुशियों के सारे रंग; जीवन में भर जाये उमंग और तरंग; ले चलो, हमें भी अपने संग; हम नटखट है, लेकिन नहीं डालेंगे, आपके रंग में भंग! जय श्री कृष्णा! शुभ जन्मआष्ट्मी!