पहले मुझे लगता था कि कोई मुझे प्यार नहीं करता, फिर मैंने एंजेल प्रिया की आईडी बनाई, आज मेरे सैंकड़ों दीवाने हैं।
जिस दिन facebook से आधार लिंक हो जायेगा, तब पता चलेगा कि ये 'हाउ एम आई लुकिंग' पूछने वाली एंजल प्रिया तो कल्लू लोहार है।
चाचा नेहरू ने कहा था की जबपूरी दुनिया सोएगी तो भारतजागेगा ,चाचा नेहरू को#facebook# के बारेमें पता था शायद ..
पप्पा उम्मीद लगाये बैठे हैं कि बेट्टा हमारा ias बनेगा...और बेटा है कि यहाँ facebook पर comment box में '5' लिखकर लड़की के नंगे होने का इंतजार कर रहा है।
आजकल फेसबुक पर फोटो लाइक और कमेंट का प्रचलन इतना बढ़ गया है कि बीवी ने अपने x-ray को मुझे दिखाया तो मेरे मुँह से निकल गया, "nice pic"........फिर क्या... एक x-ray फिर खुद का करवाना पड़ा।
जिस दिन बंद कर ली हमने आंखें, कई आँखों से उस दिन आंसु बरसेंगे, जो कहते हैं के बहुत तंग करते है हम, वही हमारी एक शरारत को तरसें
कलम थी हाथ मै लिखना सिखाया अपने, ताक़त थी हाथ मै होसला दिलाया अपने, मंज़िल थी सामने रास्ता दिखाया अपने, हम तो सिर्फ़ दोस्त थे, आशिक़ बनाया आप ने...!!
कालेज की गलियो में अजीब खेल होता है, क्लास के बहाने दिलो का मेल होता है, नोट्स की जगह लव होता है, इस लिए तो पप्पू हर साल फेल होता है!