मेरी चाहत की तू आजमाइश ना कर । ये इश्क है इबादत तू नुमाइश ना कर।। रहने दे ये भ्रम के तू साथ है हमेशा। भूल जाऊँ मैं तुझे, तू फरमाइश ना कर।।
फूल मुझे पसंद नहीं, मै कांटो का दीवाना हूँ.!! मै जलने वाली आग नहीं, जल जाने वाला परवाना हूँ.!! ख्वाब मुझे पसंद नहीं, मै हकीकत का आशियाना हूँ.!! मै मीटने वाली हसरत नहीं, जीने वाला अफसाना हूँ.!! मै थमने वाला वक़्त नहीं, न छु पाने वाला किनारा हूँ.!! मै रूकने वाली सांस नहीं.... सदा दिल मे धडकने वाला सहारा हूँ.!!
इश्क वाले आँखो से आँखो की बात समज़ लेते है, सपने मे मिल जाए तो मुलाकात समज़ लेते है, रोता तो आसमान भी है अपनी धरती के लिए, और लोग उनके आंसु को बरसात समज़ लेते है!!
होगा अफसोस जब हम ना होगे, तेरी आँखों से आँसू क़म ना होगे, बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने वाले, लेकिन उस वक़्त तेरी परवाह करने वाले हम ना होगे
Facebook मेँ सौ लोगोँ को टैग करने के बाद भी अपनी pictures पर मात्र दस like पाते हो, . . संविधान मेँ इसे ही घनघोर बेईज्जती कहा गया है।
ये जो तुम सौ लोगों को टैग करने के बाद भी। . अपनी pic पर मात्र दस लाइक पाते हो.. . संविधान में इसे ही घनघोर बेइज्जती कहा गया है|
दिमाग चलाओ और जबाब दो. ________हमारी _______तुम्हारीे _______ ने दिल की________ उतारी। _________ने ________ को देखा ऐसे ________ दोस्ती को लगे न हमारी। इन 7 खाली जगह में एक ही शब्द आयेगा..वो भी (तीन) अक्षर में ,जिसमे कोई मात्रा नहीं है बुद्धिमानी की परीक्षा best of luck