अच्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि उन्हें याद रखना नहीं पड़ता, वो याद रह जाते हैं। आपका दिन मंगलमय हो! सुप्रभात!
सुप्रभात का उजाला सदा आपके साथ हो; हर दिन का एक-एक पल आप के लिए कुछ ख़ास हो; दुआ हमेशा निकलती है दिल से आपके लिए; ढेर खुशियों का खज़ाना आपके पास हो। सुप्रभात!
सुबह-सुबह की पहली सुनहरी किरण; मेरे ऊपर आई और कान में धीरे से कहा; कि चलो अब जल्दी से उठ जाओ; दोस्तों को तंग करने का टाइम हो गया है। सुप्रभात!
एक और प्यारी सी सुबह हो गई; ज़िंदगी की खुशनुमा फ़िज़ा हो गई; मुबारक हो आपको आज का दिन; जिसमें शामिल आपकी दुआ हो गई। सुप्रभात!
ये भी एक दुआ है खुदा से; किसी का दिल ना दुखे मेरी वजह से; ऐ खुदा कर दे कुछ ऐसी इनायत मुझ पर, कि खुशियाँ ही खुशियाँ मिलें सबको मेरी वजह से। सुप्रभात!
नई उम्मीदों से सुबह की बात करते हैं; हाथ से हाथ मिलाने की बात करते हैं; आशाओं तम्मनाओं का नाम ही है जीना; कुछ ऐसे ही जीने की बात करते हैं। सुप्रभात!
सुबह के फूल खिल गए; पंछी अपने सफ़र पर उड़ गए; सूरज आते ही तारे छुप गए; लगता है आप भी अपनी मीठी नींद से उठ गए। सुप्रभात!
सूरज की किरण रौशनी लाती है; उठते ही आपकी याद आती है; हम तो जाग गए आपकी यादों की दस्तक से; अब देखना है आपको हमारी याद कब आती है। सुप्रभात!
सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है; किसी अपने से बात हो तो खास होती है; हंस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो तो; खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं! सुप्रभात!
सोया रहने दे मेरे दोस्त को यूँ नींद के ठंडे आग़ोश में; कहीं वो उठ ना जाए ऐ सूरज ज़रा ठहर के निकलना। सुप्रभात!