हो आपकी ज़िन्दगी में खुशियों का मेला; कभी न आये कोई भी झमेला; सदा सुखी रहे आपका बसेरा; मुबारक हो आपको यह नया सवेरा। सुप्रभात!
हर फूल मुबारक़ हो तुम को; हर बहार मुबारक़ हो तुम को; शायद कल हम रहें या न रहें; पर दुआ है कि हर दिन मुबारक़ हो तुम को। सुप्रभात!
मत मुस्कुराओ इतना कि फूलों को खबर लग जाये; हम करें आपकी तारीफ और आपको नजर लग जाये; खुदा करे खुशियों से भरी हो आपकी जिंदगी; करते हैं ये दुआ कि इसको किसी की नज़र न लग जाये। सुप्रभात!
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है; आँख खुलते ही आपकी याद होती है; खुशियों के फूल हों आपके आँचल में; मेरे होठों पे यही पहली फ़रियाद होती है। सुप्रभात!
सुना है किसी को सुप्रभात कहो तो उसकी सुबह अच्छी होती है; पर हमने तो यह महसूस किया है कि 'सुप्रभात' आपको कहें तो दिन हमारा अच्छा होता है। सुप्रभात!
सुबह-सुबह सूरज का साथ हो; गुनगुनाते परिंदो की आवाज़ हो; हाथ में चाय का कप और यादों में कोई खास हो; दुआ है ये हमारी कि उस ख़ूबसूरत सुबह की पहली याद आप हों। सुप्रभात!
नैनो के काजल से; महकती बहार से; इस गुल-ए-गुलज़ार से; दिल के हर तार से; बड़े ही प्यार से; कहते हैं आपको 'सुप्रभात'।
सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है; किसी अपने से बात हो तो हर सुबह खास होती हैं; हंस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोल दो; फिर तो ख़ुशी अपने आप साथ होती है। सुप्रभात!
सुबह-सुबह आपको सताना अच्छा लगता है; प्यारी नींद से जगाना हमें अच्छा लगता है; जब याद किसी की आती हैं हमें; तो उसे अपनी याद दिलाना भी अच्छा लगता है। सुप्रभात!
रात की मीठी सी नींद के बाद; रात के कुछ सुनहरे लम्हों के बाद; सुबह के कुछ हसीन सपनों के साथ; ज़िंदगी में कुछ प्यारे अपनों के साथ; आप को हमारी ओर से सुप्रभात।
जो वादा किया है तो निभायेंगे; सूरज की किरण बनकर तेरी चौखट पर आयेंगे; हम हैं तो किस बात का ये ग़म; तेरी हर सुबह को फूलों से सजायेंगे। सुप्रभात!
सुबह का उजाला हर आपके साथ हो; हर दिन का एक-एक पल आपके लिए कुछ खास हो; दुआ हर पल निकलती है सच्चे दिल से; ढेरों खुशियों का खज़ाना आपके पास हो। सुप्रभात!