वो अज़ीज़ भी हैं, वो नसीब भी हैं; दुनिया की इस भीड़ में दिल के करीब भी हैं; जिनके साथ से चलती है यह ज़िंदगी हमारी; वो खुदा भी हैं और हमारी तकदीर भी हैं। सुप्रभात!
आई है सुबह की नयी किरण रौशनी लेकर; जैसे नए जोश की एक नयी किरण लेकर; विश्वास की है ये लौ सदा दिल में जलाये रखना; रुकना ना कभी मुश्किल को देख कदम सदा बढ़ाते रखना। सुप्रभात!
सूरज आता है नयी उम्मीदों की किरणें लेकर; हर नया दिन आता है नयी कामयाबियां लेकर; आपका हर दिन आये आपके लिए ढेर सारी खुशियाँ लेकर। सुप्रभात!
सुबह-सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है; किसी अपने से बात ख़ास होती है; हँस के प्यार से याद अपनों को करो; तो खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं। सुप्रभात!
फ़िज़ा बनकर आपके करीब आये हैं; एक प्यारी सी सुबह आपके लिए लाये हैं; नयी उम्मीदों के साथ जीवन की शुरुआत कीजिये; हज़ारों दुआएं अपने साथ लाये हैं। सुप्रभात!
फूलों की खुशबु से, बाग़ों की बहार से; इस गुल-ए-गुलज़ार से, दिल के हर तार से; बड़े ही प्यार से कहते हैं आपको सुप्रभात। सुप्रभात!
हर सुबह कुछ ख़ास हो; आँखों में थोड़ी आस हो; सपने जो देखे रात में; हो जायें सच ऐसा खुशनुमा एहसास हो। सुप्रभात!
सुबह की ताज़ी हवाओं के साथ; सूरज की रौशनी, भीनी-भीनी खुश्बू के साथ; मुबारक़ हो आपको एक नए और कामयाब दिन की शुरआत। सुप्रभात!
आँखें खोलिए सुबह हो चुकी है; सारी दुनिया अब सो के उठ चुकी है; अब और न यूँ देर कीजिये; हमारे सुप्रभात के साथ दिन की शुरुआत कीजिये। सुप्रभात!
रात ने चादर समेत ली है; सूरज ने किरणें बिखेर दी हैं; चलो उठो और शुक्रिया करो उस भगवान का; जिसने हमे यह प्यारी सी सुबह दी है। सुप्रभात!
सुबह-सुबह ही लग गया है खुशियों का मेला; ना रहे कोई ग़म ना आये कोई झमेला; मधुर संगीत पंछियों का, है मौसम अलबेला; मुबारक हो आपको यह नया सवेरा। सुप्रभात!
नयी सी सुबह नया सा सवेरा; सूरज की किरणों में हवाओं का बसेरा; खुले आसमान में सूरज का चेहरा; मुबारक हो आपको यह हसीन सवेरा। सुप्रभात!