रात गुज़री फिर महकती सुबह है आई; दिल धड़का फिर आपकी याद है आई; आँखों ने महसूस किया है उस हवा को; जो आपको छू कर है हमारे पास आई। सुप्रभात!
देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी; पढ़ो तो किताब है ज़िन्दगी; सुनो तो ज्ञान है ज़िन्दगी; पर हमें लगता है कि हँसते रहो तो आसान है ज़िन्दगी। सुप्रभात!
ख़ुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते; सदा ख़ुशियाँ हो तेरे रास्ते; हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह; खुश्बू फूलों का साथ निभाती है जिस तरह। सुप्रभात!
ये सुबह जितनी खूबसूरत है, उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो; जितनी भी खुशियाँ आपके पास आज हैं, उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों। सुप्रभात!
इन ताज़ी हवाओं में फूलों की महक हो; पहली किरण में पंछियों की चहक हो; जब भी खोलो आप अपनी पलकें; उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो। सुप्रभात!
ख़्वाबों के जहाँ से अब लौट आओ; हुई है सुबह अब जाग जाओ; चाँद-तारों को अब कह कर अलविदा; इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ। सुप्रभात!
प्यारी सी मीठी सी नींद के बाद; रात के कुछ हसीन लम्हों के बाद; सुबह की नयी सुनहरी किरणों के साथ; दुनिया में कुछ अपनों के साथ; आपको प्यारा सा सुप्रभात!
रहे सलामत ज़िंदगी उनकी, जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते हैं; ऐ खुदा उनकी ज़िंदगी खुशियों से भर दे, जो मुझे याद करने के लिए अपना एक पल बर्बाद करते हैं। सुप्रभात!
ये सुबह जितनी खूबसूरत है उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो; जितनी भी खुशियां आज आप के पास हैं, उससे भी अधिक कल हो। सुप्रभात!
हर फूल मुबारक हो तुमको; हर बहार मुबारक हो तुमको; शायद कल हम रहे न रहें; पर हर दिन मुबारक हो तुमको। सुप्रभात!
मिला है सब कुछ तो फरियाद क्या करें; दिल हो परेशान तो जज़्बात क्या करें; तुम सोचते होंगे कि आज याद नहीं किया; कभी भूले ही नहीं तो याद क्या करें। सुप्रभात!
हर पल आपको खुशियों की सौगात मिले; नयी सुबह में नयी उमीदों का आग़ाज़ मिले; मुश्किलों का न करना पड़े सामना कभी; मंज़िल तक पहुँचने के लिए ऐसा रास्ता मिले। सुप्रभात!