निवेदन: मोदी जी कृपया पेट्रोल और डीजल के अलावा दारू पर भी कुछ ध्यान दीजिये। कुछ इसका भी रेट कम कीजिये। सारे महीने का बजट सही हो जायेगा। शराबी संघ
आज सुबह अख़बार के साथ एक पैम्फ्लेट आया। जिसमे लिखा था, "क्या आप शराबी हैं? तुरंत कॉल करें, हम आपकी मदद कर सकते हैं।" बीवी पीछे पड़ गयी, कॉल करो कॉल करो। मरते क्या न करते, कॉल किया तो पता लगा दारू की नयी दुकान पे नया ऑफर था। "एक के साथ एक फ्री" इसीलिए कहते हैं कि घरवाली की बात मान लेने में ही भलाई है।
एक शराबी सड़क के किनारे बहुत ज्यादा पीने के कारण लगभग बेसुध सा पड़ा हुआ था। तभी एक पुलिस वाले ने उसके पास जाकर पूछा, "आखिर इतनी ज्यादा पीने की क्या जरूरत थी?" शराबी: मजबूरी थी, पीने के अलावा और कोई चारा ही नहीं था। पुलिस वाला: आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी? शराबी: बोतल का ढक्कन गुम हो गया था।
देश में इतना भ्र्ष्टाचार फ़ैल रहा है, महँगाई भी दिन पे दिन बढ़ती जा रही और ऊपर से आंतकवादियो का ख़ौफ़ ने मुझे इतना डरा दिया कि... . . . . . . . . . . . . . मैं सीधा ठेके पर गया और एक क्वाटर्र पिया, फिर लगा कि अब स्थिति सामान्य है।
उस दोस्त की हर गलती माफ हो जाती है, जब वो मुस्कुरा कर पूछता है . . . . . . . . . . . . . बैठना है आज?
एक लड़की के मना करने पे इतना दुख़ नही होता जितना एक दोस्त के ये कहने पे होता है कि... . . . . . . . . . यार, आज रहने दे कल पियेंगे।
मैं तो 'डिजिटल इंडिया' तभी सफल मानूंगा जब... . . . . . . . दारु Snapdeal पर खरीद सकूँ और खाली बोतल Olx पर बेंच सकूँ।
लड़की के मना करने पर इतना दुःख नहीं होता, जितना दोस्त के ये कहने पर होता है कि... . . . . . . . . . . . . . यार, आज रहने दे कल पिएंगे।