खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है; रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है; हार तो जिंदगी हिस्सा है मेरे दोस्त; हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।
छाता बारिश को तो नहीं रोक सकता परन्तु बारिश में खड़े रहने का हौसला अवश्य देता है। इसी प्रकार आत्म विश्वास सफलता की गारंटी तो नहीं देता परन्तु सफलता के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा अवश्य देता है।
सीढियाँ उन्हें मुबारक हो जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है; मेरी मंज़िल तो आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है।
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है।
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।
मेहनत सीढियों की तरह होती है और भाग्य लिफ्ट की तरह! किसी समय लिफ्ट तो बंद हो सकती हैं लेकिन सीढियाँ हमेशा उँचाई की तरफ ले जाती हैं।
बुरा वक़्त तो आता जाता रहता है लेकिन हिम्मत और हौंसला एक बार गया तो वो वापस नहीं आता है! इसीलिये सदैव बुरे वक़्त से लड़ते रहें!
जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है उन्हें रात छोटी लगती है; और जिन्हें ख्वाब पूरे करना अच्छा लगता है उन्हें दिन छोटा लगता है।