शक' करने से 'शक' ही बढ़ता है! 'विश्वास' करने से ही 'विश्वास' बढ़ता है! यह आपकी इच्छा है कि - 'आप किस तरफ बढ़ना चाहते हैं!'
यह माना कि ज़िंदगी काँटों भरा सफर है; इससे गुज़र जाना ही असली पहचान है; बने बनाये रास्तों पर तो सब चलते हैं; खुद रास्ते जो बनाये वही तो इंसान है।
किसी फ़क़ d4e0र ने सच ही कहा है - अपनी तक़दीर की आजमाइश ना कर, अपने गमो की नुमाइश ना कर, जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा, रोज रोज उसे पाने की ख्वाहिश ना कर…
वक़्त से लड़कर जो अपनी तकदीर बदल दे, इंसान वही जो हाथों की लकीर बदल दे, कल क्या होगा कभी ना सोचो, क्या पता कल खुद अपनी तस्वीर बदल दे !
जिंदगी में समय से बड़ा कोई अपना या पराया नहीं होता। समय आप का हो तो सभी अपने और समय आपका नहीं तो सभी पराये।
हर इन्सान दिल का बुरा नही होता हर इन्सान बेवफा नही होता बुझ जाता है कभी दिया तेल की कमी से हर बार कसूर हवा का नही होता !
मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती हैं क्यूंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते हैं!!
परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना, मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है ।। जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है, क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा सकता ।।
वादा भी करो और इरादा भी करो, पर ख्वाईशो मे खुद को आधा न करो !! बदल देते हैं लोग कर्म से ही दुनिया, तकदीर पर भरोसा कुछ ज्यादा न करो !!