जवानी सस्ते कुशल श्रमिक बनकर अपनी क्षमतओ को बेचने मे नही है बल्कि चुनोतियो को स्वीकार कर कुछ नया करने मे है
वक्त जैसा भी हो बदलता जरुर है इसलिये अच्छे वक्त में कोई ऐसी गलती ना करे जिससे बुरे वक्त में अच्छे लोग आपका साथ छोड़ दें !.
यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है; जिसमें न तो आज और न ही कल है; जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह; जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है।
" मैं अपनी 'ज़िंदगी' मे हर किसी को 'अहमियत' देता हु... क्योंकी जो 'अच्छे' होंगे वो 'साथ' देंगे... ओर जो 'बुरे' होंगे वो 'सबक' देंगे...!!!!
हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो , क्योंकि इन्सान पहाड़ो से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है ..
धनवान बनने के लिए एक-एक कण का संग्रह करना पडता है, औऱ गुणवान बनने के लिए एक-एक क्षण का सदुपयोग करना पडता है..!
संघर्ष में आदमी अकेला होता है सफलता में दुनिया उसके साथ होती है जब-जब जग किसी पर हँसा है ; तब-तब उसी ने इतिहास रचा है…
फर्क सिर्फ सोच का होता हैं.. सकारात्मक या नकारात्मक…! वरना सीढियां वही होती है – जो किसी के लिए ऊपर जाती हैं, और किसी के लिए नीचे आती हैं
दुनिया मे " दान " जैसी कोई " संपति " नही " लालच " जैसा कोई और " रोग " नही अच्छे " स्वभाव " जैसा कोई " आभुषण " नही और " संतोष " जैसा और कोई " सुख " नही
जीवन में बहुत सी मुश्किलें आयेगीं, लेकिन कभी शिकायत मत करना क्योकिं भगवान ऐसा डायरेक्टर है जो सबसे कठिन रोल टर को ही देते है...!!