राह ताकते हैं हम उनके इंतज़ार में; साँसे भरते हैं उनके एक दीदार में; रात न कटती है न होता है सवेरा; जबसे दिल के हर कोने में हुआ है आपका बसेरा।
सपना कभी साकार नहीं होता; मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता; सब कुछ हो जाता है इस दुनियां में; मगर दोबारा किसी से प्यार नहीं होता।
तेरी मोहब्बत को तो पलकों पर सजायेंगे; मर कर भी हर रस्म हम निभायेंगे; देने को तो कुछ भी नहीं है मेरे पास; मगर तेरी ख़ुशी मांगने हम खुदा तक भी जायेंगे।
किसी ने एक दिन भगवान से पूछा, "आपने हमें 2 आँखें, 2 कान, 2 हाथ, 2 पैर, 2 होंठ और 2 किडनी दिये हैं। लेकिन सिर्फ एक ही दिल क्यों? भगवान ने उत्तर दिया, "प्रिये, दिल भी 2 दिये हैं, बस दूसरा ढूढ़ना पड़ता है।
प्यार ग़जल है गुनगुनाने के लिए; प्यार नगमा है सुनाने के लिए; ये वो जज़्बा है, जो सबको नहीं मिलता; क्योंकि, हौंसला चाहिए इसे निभाने के लिए।
प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई; दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई; दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई; दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई!
दिल की धड़कन रुक सी गई; सांसें मेरी थम सी गई; पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला; कि सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई!
प्यार करो तो मुस्कुरा के; किसी को धोखा न देना अपना बना के; कर लो याद जब तक हम जिंदा हैं; वर्ना ये मत कहना; छोड़ गये दिल में यादे बसा के!
हसरतों पर रिवाजों का सख्त पहरा है; न जाने कौन सी उम्मीद पर जाकर, यह दिल ठहरा है; मेरी आँखों में से छलकते हुए यह अश्क और गम की कसम; मेरा यह प्यार, बहुत गहरा है!
उसको क्या सज़ा दूं, जिसने मोहब्बत में हमारा दिल तोड़ दिया; गुनाह तो हमने किया, जो उसकी बातो को मोहब्बत का रंग दे दिया!