आपने नज़र से नज़र कब मिला दी; हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी; जुबां से तो हम कुछ भी न कह सके; पर निगाहों ने दिल की कहानी सुना दी!
किसी न किसी पर किसी को एतबार हो ही जाता है; अजनवी कोई शख्स यार हो ही जाता है; खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा; खामियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है!
इंसान जिंदगी में मोहब्बत सिर्फ एक बार करता है! उसके बाद वाली मोहब्बत तो वह पहली वाली मोहब्बत को भुलाने के लिए करता है!
किसी इंसान का पहला प्यार बनना कोई बड़ी बात नहीं; बनना है, तो किसी का आखिरी प्यार बनो; इसलिए यह मत सोचो, कि तुमसे पहले वह किसी का प्यार था; कोशिश करो, कि तुम्हारे बाद उसे किसी के प्यार की आवश्यकता ही न पड़े!
तड़प के देखो किसी की चाहत में; तो पता चलेगा, कि इंतजार क्या होता है; यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे; तो कैसे पता चलेगा, कि प्यार क्या होता है!
मेरा हर लम्हा चुराया आपने; आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने; हमें ज़िन्दगी दी किसी और ने; पर प्यार में जीना सिखाया आपने!
जिस पल आप दिल से मुस्कुराओगे: अपनी हँसी में हमारी झलक पाओगे! न समझना कि साथ छोड़ देंगे हम; पलट कर देखोगे, तो हर राह पर हमें पाओगे!
मोहब्बत भी अजीब चीज बनायीं खुदा तूने! तेरे ही मंदिर में; तेरी ही मस्जिद में; तेरे ही बंदे; तेरे ही सामने रोते हैं! तुझे नहीं, किसी और को पाने के लिए!
शाम भी खास है, वक़्त भी खास है; तुझको भी एहसास है, तो मुझको भी एहसास है; इससे जयादा मुझे और क्या चाहिए; जब मैं तेरे पास, और तु मेरे पास है!
मैं तो चिराग हूँ, तेरे आशियानों का कभी न कभी तो बुझ जाऊंगा; आज तुझे शिकायत है, मेरे उजाले से, कल 'अँधेरे' में बहुत याद आऊंगा!