अपने सपनों को जिन्दा रखिए| अगर आपकेसपनों की चिंगारी बुझ गई है,तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जीआत्महत्या कर ली है|
ऐ जिन्दगी या तो खरीद ले मुझै...या खारिज करदै मुझै..युं सहुलियत कै हिसाब सैकिरायै पर मत लिया कर मुझै..!!!
1 .* जब लोग आपको copy करने लगें तो समझ लेना जिंदगी में succes s हो रहे हों. 2 . कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ, जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे. 3 . जिस व्यक्ति के सपने खत्म, उसकी तरक्की भी खत्म. 4 . यदि “plan a” काम नही कर रहा, तो कोई बात नही 25 और letters बचे हैं उन पर try करों. 5 . जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की. 6 . भीड़ हौंसला तो देती हैं लेकिन पहचान छिन लेती हैं. 7 . अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती हैं. 8 . कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता. 9 . महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है. 10 . जिस चीज में आपका interest हैं उसे करने का कोई टाईम फिक्स नही होता. चाहे रात के 1 ही क्यों न बजे हो. 11 . अगर आप चाहते हैं कि, कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये. 12 . सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते. 13 . जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं. 14 . जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी. 15 . यदि लोग आपके लक्ष्य पर हंस नहीं रहे हैं तो समझो आपका लक्ष्य बहुत छोटा हैं. 16 . विफलता के बारे में चिंता मत करो, आपको बस एक बार ही सही होना हैं. 17 . सबकुछ कुछ नहीं से शुरू हुआ था. 18 . हुनर तो सब में होता हैं फर्क बस इतना होता हैं किसी का छिप जाता हैं तो किसी का छप जाता हैं. 19 . दूसरों को सुनाने के लिऐ अपनी आवाज ऊँची मत करिऐ, बल्कि अपना व्यक्तित्व इतना ऊँचा बनाऐं कि आपको सुनने की लोग मिन्नत करें. 20 . अच्छे काम करते रहिये चाहे लोग तारीफ करें या न करें आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है ‘सूरज’ फिर भी उगता हैं. 21 . पहचान से मिला काम थोडे बहुत समय के लिए रहता हैं लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर रहती हैं. 22 . जिंदगी अगर अपने हिसाब से जीनी हैं तो कभी किसी के फैन मत बनो. 23 . जब गलती अपनी हो तो हमसे बडा कोई वकील नही जब गलती दूसरो की हो तो हमसे बडा कोई जज नही. 24 . आपका खुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालो के लिए सबसे बडी सजा हैं. 25 . कोशिश करना न छोड़े, गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती हैं. 26 . इंतजार करना बंद करो, क्योकिं सही समय कभी नही आता. 27 . जिस दिन आपके sign autograph में बदल जाएंगे, उस दिन आप बड़े आदमी बन जाओगें. 28 . काम इतनी शांति से करो कि सफलता शोर मचा दे. 29 . तब तक पैसे कमाओ जब तक तुम्हारा बैंक बैलेंस तुम्हारे फोन नंबर की तरह न दिखने लगें. 30 . अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे तो जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं. ये हैं मुस्कान की ताकत.
एक 'समृद्ध' परिवार की महिला साड़ी की दूकान जाकर कहती है... कम से कम दाम वाली हल्की साड़ी दिखाना, बेटे की शादी है...कामवाली को भेंट देनी है कुछ देर बाद, उसी दूकान पे काम वाली आती है और कहती है.... भैया महँगी वाली साड़ी दिखाना, मालकिन के बेटे की शादी है...नई बहु को भेंट देनी है..........!!! 'समृद्ध' कौन ??????
तू जिंदगी को जी,उसे समझने की कोशिश न करसुन्दर सपनो के ताने बाने बुन,उसमे उलझने की कोशिश न करचलते वक़्त के साथ तू भी चल,उसमे सिमटने की कोशिश न करअपने हाथो को फैला, खुल कर साँस ले,अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न करमन में चल रहे युद्ध को विराम दे,खामख्वाह खुद से लड़ने की कोशिश न करकुछ बाते भगवान् पर छोड़ दे,सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न करजो मिल गया उसी में खुश रह,जो सकून छीन ले वो पाने की कोशिश न कररास्ते की सुंदरता का लुत्फ़ उठा,मंजिल पर जल्दी पहुचने की कोशिश न कर....
आशाएं ऐसी हो जो- मंज़िल तक ले जाएँ, मंज़िल ऐसी हो जो- जीवन जीना सीखा दे..! जीवन ऐसा हो जो- संबंधों की कदर करे, और संबंध ऐसे हो जो- याद करने को मजबूर कर दे..!!
मुख्तसर कि परवाह नहीं कि जीना खुशी से मकसद है मेरा जिन्दगी चार पल की है , कि इसी से दामन मुक्कमल है मेरा ।