वक़्त और प्यार ज़िंदगी में बहुत ख़ास होते हैं, लेकिन वक़्त किसी का नहीं होता, और प्यार हर किसी से नहीं होता।
ज़िन्दगी में अपना पन तो हर कोई दिखाता है पर अपना है कौन? ये वक़्त ही बताता है ----------- हम भी फूलों की तरह कितने बेबस हैं , कभी किस्मत से टूट जाते हैं , कभी लोग तोड़ जाते हैं..
धैर्य ही एक ऐसी सवारी है जो अपने सवार को कभी भी गिरने नहीं देती न तो किसी के पैरो पर.. और न ही किसी के नजरो से..
मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए.... अभिमान मर जाएगा आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए..... पत्थर दिल पिघल जाएगा दांतों को आराम देकर देखिए........ .स्वास्थ्य सुधर जाएगा जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए..... क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए...... खुशियों का संसार नज़र आएगा
कीचड़ में पैर फंस जाये तो नल के पास जाना चाहिए मगर......... नल को देखकर कीचड़ में नही जाना चाहिए, इसी प्रकार.. जिन्दगी में बुरा समय आ जाये तो.... पैसों का उपयोग करना चाहिए मगर........ पैसों को देखकर बुरे रास्ते पर नही जाना चाहिए."
माचिस किसी दूसरी चीज को जलानेसे पहले खुद को जलाती हैं..! गुस्सा भी एक माचिस की तरह है..! यह दुसरो को बरबाद करने से पहले खुद को बरबाद करता है!!!
दुनिया में रहने के लिए दो ही जगह अच्छी है किसी के दिल में या किसी की दुआ मे . दिल तो हमारे नसीब नही बस दुआ मे याद रखना !!