अपनों में दूसरों की रुचि जगाने का प्रयास कर आप जितने मित्र दस वर्षों में बना सकतें हैं, उससे कहीं अधिक मित्र आप दूसरों में अपनी रुचि दिखा कर एक माह में बना सकते हैं।
अपने हुनर का सिर्फ अभ्यास भर ही न करें, बल्कि अपने आप को उसकी गहराइयों में ले जाएं, क्योंकि वह और उसका ज्ञान इंसान को परमात्मा से मिला सकता है।
अपने सामथ्र्य का पूर्ण विकास न करना दुनिया में सबसे बड़ा अपराध हैं। जब आप अपनी पूर्ण क्षमता के साथ कार्य करते हैं, तब आप दूसरों की सहायता करते हैं।
हंसो तो मुस्कराती है जिन्दगी, रोने पे आंसू बहाती है जिन्दगी, प्यार दो तो संवर जाती है जिन्दगी, हाथ बढ़ाओ तो पास आती है जिन्दगी, जिस नजर से देखो वैसी नजर आती है जिन्दगी, नजरिया बदलते ही बदल जाती है जिन्दगी.
अपने मन और अंतर्दृष्टि का अनुसरण करने का साहस करें क्योंकि उन्हें किसी तरह से पहले से पता है कि आप सच में क्या बनना चाहते हैं।
जीवन का कडवा सच.... अनाथ आश्रम में बच्चे मिलतें हैं...गरीबो के... और...@♡ वृद्धाश्रम में बुजुर्ग मिलतें हैं अमीरों के...
कोई आपका दिल दुखाए तो बुरा मत मानना क्योकि कुदरत का नियम हैं कि जिस पेड़ पर सबसे अधिक मीठे फल होते हैं उसको ही सबसे अधिक पत्थर पड़ते है
अपनी उल्झन में ही अपनी मुश्किलों के हल मिले, जैसे टेढ़ी मेढ़ी शाखों पर भी रसीले फल मिले, उसके खारेपन में भी कोई तो कशिश होगी ज़रूर वरना क्यूँ सागर से यूँ जा जाके गंगाजल मिले...
बेहतर से बेहतर की तलाश करो; मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो; टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से; टूट जाये पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।
अपने जिस्म को मत संवारो , उसे तो मिट्टी में मिल जाना है । संवारना है तो अपनी आत्मा को संवारो , क्योकि इसे तो ईश्वर के पास जाना है ।
खूबसूरत सोच "हमेशा समझौता करना सीखिये..., क्योंकि थोडा सा झुक जाना किसी रिश्ते को हमेशा के लिए तोड़ देने से बहुत बेहतर है