जीवन में सबसे कठिन दौर यह नहीं है जब कोई तुम्हें समझता नहीं है; बल्कि यह तब होता है जब तुम अपने आप को नहीं समझ पाते।
जिंदगी एक खुबसूरत सपना है,इसमे हर कोई अपना है,जियो इस तरह जिंदगी की,आपसे मिलकर हर कोई कहे,यही जिंदगी का हसीन लम्हा है…
खुशी एक ऎसा एहसास है,जिसकी सबको तलाश है,गम एक ऎसा अनुभव है,जो सबके पास है,पर जिंदगी वही जीता है,जिसका खुद पर विश्वास है…
जिंदगी मे मुश्किले तमाम है,फिर भी इन होटों पर मुस्कान है,क्योंकि जीना हर हाल मे है,तो फिर मुस्कुराकर ही जीने मे क्या नुकसान है…
जिंदगी तो जख्मों से भरी है,वक्त को मलहम बनाना सिख लो,हारना तो मौत के सामने है,पर फिलहाल जिंदगी से जितना सिख लो…
कभी सब कुछ कहकर भी बात अधुरी रह जाती है,तो कभी कुछ ना कहकर बात अधुरी रह जाती है,कह दो वो हर बात जो जरुरी है कहना,क्योंकी जिंदगी कभी कभी बेवक़्त गुजर जाती है…
हम अपनी जिंदगी मे हरकिसी को इसलिए एहमियत देते है,क्योंकी जो अच्छा होगा वो खुशी देगा,और जो बुरा होगा वो सबक देगा
जिंदगी मे जो हम चाहते हैवो आसानी से नही मिलता,लेकीन जिंदगी का सच है,की हम भी वही चाहते हैजो आसान नही होता…
कितनी बुरी लगती है ज़िन्दगी जब हम तनहा महसूस करते है,मरने के बाद मिलते है चार कंधे, और,जीते जी हम एक के लिए तरसते है…!
ग़म न कर ज़िन्दगी बहुत बड़ी हैचाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी हैबस एक बार मुस्कुरा कर तो देखतक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है