तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ; अपने दोस्त को क्या उपहार दूँ; कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता; जो खुद गुलाब है, उसको क्या गुलाब दूँ। जन्मदिन की मंगल कामनाएं।
जरूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा; एक बार तो चाँद ने भी तुमको ही निहारा होगा; मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन; खुदा ने जब तुमको जमीं पर उतारा होगा। जन्म दिन मुबारक।
तेरी जिंदगी में ना रहे कोई गम; तू ख़ुश रहे हर पल हर दम; तेरे जन्म दिन पर हम मांगते हैं दुआ रब से; जन्म दिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दिल से।
दिल को धड़काने से पहले; दोस्त को दोस्ती से पहले; प्यार को मोहब्बत से पहले; ख़ुशी को गम से पहले; और आपको सबसे पहले; हैप्पी बर्थडे।
सजती रहे प्यार की महफ़िल; हर पल सुहानी रहे; आप जिंदगी में इतने खुशनसीब रहें कि; हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे। जनम दिन की बहुत शुभ कामनाएं।
ये दिन ये महीना ये तारीख जब-जब आई; हमने कितने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई; हर शमां पर नाम लिख दिया दोस्ती का; इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समाई; मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की बधाई।
जरूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा; एक बार तो चाँद ने भी तुमको निहारा होगा; मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन; जब खुदा ने तुम्हें जमीं पर उतारा होगा। जन्म दिन मुबारक।
ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ; तुम सलामत रहो बस यही दुआ करता हूँ; जन्म दिन की बहुत सारी मुबारक बाद।
गुलाब को गुलशन मुबारक; शायर को शायरी मुबारक; चाँद को चांदनी मुबारक; आशिक को उसकी महबूब मुबारक; हमारी तरफ से आपको जन्म दिन मुबारक।
मैं लिख दूँ तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से, मैं मनाऊँ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से; ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊँ मैं, कि सारी महफ़िल सज जाए हसीन नज़ारों से! जन्मदिन की शुभकामनायें!
दोस्ती एक वो एहसास होता है, जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है, जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है, वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है। जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त!
आसमान की बुलंदियों पर नाम आपका, चाँद की धरती पर हो मुकाम आपका; हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में, पर खुदा करे सारा जहान हो आपका! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!