तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दूँ, अपने यार को क्या उपहार दूँ, कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता, जो खुद गुलाब हो उसको क्या गुलाब दूँ! जन्मदिन मुबारक!
लिख दूँ तुम्हारी उम्र मैं चाँद-सितारों से, जन्मदिन मनाऊं तुम्हारा फूल-बहारों से, हर एक खूबसूरती दुनिया की लाकर दे दूं, महफिलें सजा दूँ हसीं-हसीं नजारों की।
मैं लिख दूँ तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से, मैं मनाऊँ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से; ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊँ मैं, कि सारी महफ़िल सज जायें हसीन नज़ारों से! जन्मदिन की शुभकामनायें!
बहुत बहुत मुबारक हो ये समां; बहुत ही नायाब लग रहा आज जहाँ; आपसे दूर हूँ स्वीकार कीजिए ये संदेश; आपके जन्मदिन से सजा है आज सारा जहाँ। जन्म दिन मुबारक।
यही दुआ करता हूँ खुदा से; आपकी जिन्दगी में कोई गम न हो; जन्मदिन पर आपको मिलें हजारों खुशियाँ; चाहे उनमें शामिल हम न हो। जन्म दिन मुबारक।
तुम्हारी इस अदा का जवाब क्या दूँ; अपने प्यारे से दोस्त को उपहार क्या दूँ; कोई अच्छा सा फूल होता, तो माली से मंगवाता; जो खुद गुलाब है, उसको क्या गुलाब दूँ। जन्म दिवस मुबारक, मेरे दोस्त।
कामयाबी के हर सिखर पर तुम्हारा नाम होगा; तुम्हारे हर कदम पर दुनियां का सलाम होगा। हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना, ऐ मेरे दोस्त; हमारी दुआ है कि वक़्त भी एक दिन तुम्हारा गुलाम होगा। जन्म दिवस मुबारक हो।
निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको; खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको; हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैं; खुदा हज़ार खुशियाँ दे आपको! शुभ जन्म दिवस!
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से; चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से; सब हसरतें पूरी हूँ आपकी; और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से! जनम दिवस का हार्दीक अभ्निनंदन!
जरूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा; एक बार तो चाँद ने भी तुमको ही निहारा होगा; मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन; खुदा ने जब तुमको जमीं पर उतारा होगा। जन्म दिन मुबारक।
तेरी जिंदगी में ना रहे कोई गम; तू ख़ुश रहे हर पल हर दम; तेरे जन्म दिन पर हम मांगते हैं दुआ रब से; जन्म दिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दिल से।
दिल को धड़काने से पहले; दोस्त को दोस्ती से पहले; प्यार को मोहब्बत से पहले; ख़ुशी को गम से पहले; और आपको सबसे पहले; हैप्पी बर्थडे।