नानक नीच कहे विचार, वारेया ना जावाँ एक वार; जो तुध भावे साईं भली कार, तू सदा सलामत निरंकार। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई!
मन में सींचो हर हर नाम अंदर कीर्तन होर गुण गाम, ऐसी प्रीत करो मन मेरे आठ पहर प्रभ जानो नेहरे, कहो गुरु जी का निर्मल बाग हर चरणी ता का मन लाग, नानक नीच कहे विचार वारिआ ना जावा एक वार, जो तुद भावे साई भली कार तू सदा सलामत निरंकार । गुरु नानक देव जी के गुरुपुरब की बधाई!
मन में सींचो हर हर नाम अंदर कीर्तन होर गुण गाम, ऐसी प्रीत करो मन मेरे आठ पहर प्रभ जानो नेहरे, कहो गुरु जी का निर्मल बाग हर चरणी ता का मन लाग, नानक नीच कहे विचार वारिआ ना जावा एक वार, जो तुद भावे साई भली कार तू सदा सलामत निरंकार। गुरुपुरब की हार्दिक बधाई!
एहा संधिआ परवाणु है जितु हरि प्रभु मेरा चिति आवै ॥ हरि सिउ प्रीति ऊपजै माइआ मोहु जलावै ॥ गुर परसादी दुबिधा मरै मनूआ असथिरु संधिआ करे वीचारु ॥ नानक संधिआ करै मनमुखी जीउ न टिकै मरि जमै होइ खुआरु ॥१॥ गुरुपुरब की हार्दिक बधाई!
धोखे से कमाए हुए पैसे को पुण्य के काम में लगाओगे तो पुण्य उसे ही मिलेगा जिसे तुमने धोखा दिया है! ~ गुरु नानक देव जी आप सभी की गुरु नानक देव जी के गुरपुरब की हार्दिक बधाई!
अपने हाथों से मेहनत कर, लोभ को त्याग कर एवं न्यायोचित साधनों से धन का अर्जन करना चाहिए |एक साहूकार, मलिक भागो की रोटी से रक्त एवं एक गरीब, भाई लालो की मेहनत से कमाई रोटी से दूध निकलता दिखा कर उन्होंने इस शिक्षा को जनमानस तक पहुंचाया था! ~ श्री गुरु नानक देव जी गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव की सभी को शुभकामनायें!
भगवान एक है, लेकिन उसके कई रूप हैं! वो सभी का निर्माणकर्ता है और वो खुद मनुष्य का रूप लेता है! ~ श्री गुरु नानक देव जी गुरु नानक देव जी के गुरपुरब की शुभकामनायें!
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी। उस साहिब से क्या छिपावे, जिसके हाथ सबकी डोरी। गुरु नानक देव जी के गुरपुरब की हार्दिक बधाई!
धोखे से कमाए हुए पैसे को पुण्य के काम में लगाओगे तो पुण्य उसे ही मिलेगा जिसे तुमने धोखा दिया है! ~ गुरु नानक देव जी आप सभी की गुरु नानक देव जी के गुरपुरब की हार्दिक बधाई!
तन महि मैल नाही मन राता ॥ गुर बचनी सच सबदि पछाता ॥ तेरा ताण नाम की वडिआई ॥ नानक रहणा भगति सरणाई ॥४॥१०॥ जिसका मन प्रभु के अभ्यस्त है, उसके शरीर में कोई प्रदूषण नहीं है; गुरु के शब्द के माध्यम से सच्चे शब्द का एहसास होता है; सभी शक्तियां तुम्हारे नाम के माध्यम से तुम्हारी हैं; नानक अपने भक्तों के अभयारण्य में पालन करता है। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पुरब की शुभ कामनायें!