लड़कियाँ बोलती हैं कि जानू नया फोन ला कर दो ना! अब उन्हें कौन समझाये कि जानू तो आजकल पेट्रोल भी 50 का डलवा रहा है!
अभी मास्क पहनने और हाथ धोने की आदत मत छोड़ें नहीं तो फिर से घर में झाड़ू लगाने और बर्तन धोने के दिन वापस आ जायेंगे!
एक आदमी वैक्सीनेशन करा कर घर आया तो कुछ ही मिनटों में उसकी नाक, कान और मुंह सूझ गए! पूछने पर उसने बताया कि नहीं, यह कोई साइड इफेक्ट नहीं है... मैंने सिर्फ पत्नी को यह बताया था कि वैक्सीन देने वाली नर्स सुन्दर थी।
पहले कोई मेहमान आता था तो हम कहते थे "डरिये मत कुत्ते को टीके लगे हैं!" अब कहेंगे "डरिये मत हमें टीके लग गए हैं!"
मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि ये कोरोना कीटाणु, हर साल मार्च में बोर्ड का एग्जाम देने आता है, होली खेलने आता है, इनकम टैक्स जमा करने आता है या year end का टारगेट पूरा करने आता है?
चलो मानते हैं कि पेट्रोल-डीजल दूसरे देशों पर निर्भर हैं! सरसों का तेल तो आत्मनिर्भर है, उसी को सस्ता कर दो!
कल रात whatsapp और instagram डाउन होने की वजह से भारी नुकसान हो गया! मैंने सोचा नेट पैक खत्म हो गया तो रिचार्ज करवा लिया!