जिंदगी में हद से ज्यादा ख़ुशी और हद से ज्यादा गम का कभी किसी से इज़हार मत करना क्योंकि ये दुनिया बड़ी ज़ालिम है। हद से ज्यादा ख़ुशी पर 'नज़र' और हद से ज्यादा गम पर 'नमक' लगाती है।
छोटी सी ज़िंदगी है हस के जियो; भुला के सारे ग़म दिल से जियो। उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो; अपने लिए ना सही अपनों के लिए जियो।
भगवान कहते हैं: उदास मत होना, क्योंकि मैं तेरे साथ हूँ; सामने नहीं पर आसपास हूँ; पलकों को बंद कर दिल से याद करना; मैं और कोई नहीं तेरा आत्मविश्वास हूँ।
किसी ने सही कहा है कि गरीब आदमी मंदिर के बाहर भीख मांगता है; और अमीर आदमी मंदिर के अंदर भीख मांगता है।
कीमत पानी की नहीं, प्यास की है; कीमत मौत की नहीं, सांस की होती है; प्यार तो बहुत करते हैं दुनिया में; पर, कीमत प्यार की नहीं विश्वास की होती है।
जो आपसे जलते हैं उनसे घृणा कभी ना करें; क्योंकि यही तो वह लोग हैं; जो यह समझते हैं कि आप उनसे बेहतर हैं।