शीशा और रिश्ता दोनो नाजुक होते है; पर दोनो मे अंतर यह कि शीशा गल्ती से टूट जाता है और रिश्ता गलतफहमी से।
किसी भी मनुष्य की वर्तमान स्थिति को देख कर उसके भविष्य का मज़ाक मत उड़ाओ; क्योंकि काल में इतनी शक्ति है कि वो असाधारण से दिखने वाले कोयले को भी धीरे-धीरे हीरे में बदल देता है।
एक बहुत अच्छी बात जो ज़िंदगी भर याद रखिये; आप का खुश रहना ही आप का बुरा चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी सजा है।
मीठे बोल बोलिये क्योंकि अल्फाजों में जान होती है; इन्हीं से आरती, अरदास और इन्हीं से अज़ान होती है; यह समंदर के वह मोती हैं, जिनसे इंसानों की पहचान होती है।
'इंसान' एक दुकान है और 'जुबान' उसका ताला; जब ताला खुलता है, तभी मालूम पड़ता है; कि दुकान 'सोने' की है या 'कोयले' की।
जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरुरी है; पिता: जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो। माँ: जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो।
ज़िंदगी कांटों का सफर है, हौंसला इसकी पहचान है; रास्ते पर तो सभी चलते हैं, जो रास्ते बनाये वही तो इंसान है।
यदि किसी के मन में सीखने की लगन ना हो तो कोई भी उसे नहीं सिखा सकता क्योंकि फूंक मारकर आप उस ढेर को तो जला सकते है जिसमें चिंगारी हो पर राख के ढेर मे फूंक मारकर आप रोशनी की आशा नहीं कर सकते।
कागज अपनी क़िस्मत से उड़ता है और पतंग अपनी काबिलियत से; क़िस्मत साथ दे या न दे पर काबिलियत जरुर साथ देगी।