अगर आप कुछ पाने के लिए जी रहे हैं तो उसे वक़्त पर हासिल करो, क्योंकि ज़िंदगी मौके कम और धोखे ज्यादा देती है।
किसी के दिल को ठेस पहुँचा कर माफ़ी माँगना बहुत ही आसान है, लेकिन किसी से चोट खाकर किसी को माफ़ करना बहुत ही मुश्किल है।
रिश्ते और रास्ते एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, कभी रिश्ते निभाते निभाते रास्ते खो जाते हैं और कभी रास्तों पर चलते चलते रिश्ते बन जाते हैं।
जीवन का सबसे बड़ा अपराध: किसी की आँख में आंसू आपकी वजह से होना। जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि: किसी की आँख में आंसू आपके लिए होना।
दुनिया में कोई भी चीज़ अपने आपके लिए नहीं बनी है। जैसे: दरिया - खुद अपना पानी नहीं पीता। पेड़ - खुद अपना फल नहीं खाते। सूरज - अपने लिए उजाला नहीं करता। फूल - अपनी खुशबु अपने लिए नहीं बिखेरते। मालूम है क्यों? क्योंकि दूसरों के लिए ही जीना ही असली जिंदगी है।
वक़्त जैसा भी हो बदलता जरूर है; इसलिए अच्छे वक़्त में कोई ऐसी गलती न करें जिससे बुरे वक़्त में अच्छे लोग आपका साथ छोड़ दें।