एक छोटी सी चींटी आपके पैर को काट सकती है लेकिन आप उसके पैर को नहीं काट सकते। इसलिए ज़िन्दगी में किसी को छोटा ना समझें क्योंकि वह जो कुछ कर सकता है शायद आप ना कर पायें।
डूबता है तो पानी को दोष देता है; गिरता है तो पत्थर को दोष देता है; इंसान भी बड़ा अजीब है; कुछ नहीं कर पाता तो किस्मत को दोष देता है।
कभी किसी की भावनाओं के साथ मत खेलो, हो सकता है आप ये खेल जीत जायें; पर यह पक्का है कि उस इंसान से आप हमेशा के लिए हार जाओगे।
जीवन में तीन लोगों को कभी नहीं भूलना चाहिए 1. मुसीबत में मदद करने वाले को 2. मुसीबत में साथ छोड़ने वाले को 3. मुसीबत में डालने वाले को
पत्थर तब तक सलामत है जब तक वो पर्वत से जुड़ा है, पत्ता तब तक सलामत है जब तक वो पेड़ से जुड़ा है, इंसान तब तक सलामत है जब तक वो परिवार से जुड़ा है, क्योंकि, परिवार से अलग होकर आज़ादी तो मिल जाती है लेकिन संस्कार चले जाते हैं।
ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता तो अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में छुपे हुए अपनों का कभी पता न चलता।