किसी ने पूछा, "समाज को आगे बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?" एक विद्वान ने जवाब दिया, "टांग के बदले हाथ खींचो!"
आर्थिक स्थिति कितनी भी अच्छी हो, जीवन का सही आनंद लेने के लिए मानसिक स्थिती अच्छी होनी चाहिए! घर में सोफासेट हो, डिनरसेट हो, टीवीसेट हो, मेकअप सेट हो पर "माइंडसेट" न हो, तो आप कहीं भी सेट नही हो सकते!
जिस देश में एम.एल.ए.खरीदना वेंटीलेटर खरीदने से ज़्यादा ज़रूरी हो, उस देश को बरबाद होने से कोई नहीं रोक सकता!
अपनों के लिए चिंता हृदय में होती है, शब्दों में नहीं! और अपनों के लिए गुस्सा शब्दों में होता है हृदय में नहीं!