क्या लिखे कल के 15 अगस्त पर, स्वतंत्रता लिखु या लिखु देश में चल रहे आपसी दंगे……. दिल को छुने वाले शब्द लिखु , या लिखु छलनी करते कलेजे के शब्द वो चंगे……. ”हींदु-मुस्लिम का “जातिवाद”लिखु या लिखु पाकिस्तान के कारनामे भीखमंगे…….” जींस पहने खुले बालों की कविता” लिखु या लिखु हम युवाओ की पिछली पाँकेट में छिपे”कंघे”……. साल भर की “चुप्पी” लिखु या लिखु “15 अगस्त” को सुबह बस 5 मिनट देश के लिये होनेवाली हमसे “हर हर गंगे”…… “बिकने लगें हैं यारा ट्राफिक सिग्नलों पर आज फिर से तिरंगे ……… बेचने वाले कुछ भूखे ….. कुछ बेचने वाले नंगे ..
इस तिरंगे को कभी मत तुम झुकने देना, देश की बढ़ती शान को तुम कभी न रुकने देना, यही अरमान है बस अब इस दिल में, कि ऐसे ही आगे तुम बढ़ते रहना। स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें!
मेरा भारत सब देशों से महान है। नहीं है ऐसा कोई अन्य देश, युगों बीतने पर भी वैसा ही है परिवेश, विभिन्नता में एकता के लिए, प्रसिद्ध है हर प्रदेश, प्रेम, अहिंसा, भाईचारे का जो है देता संदेश।
ना पूछो ज़माने से, क्या हमारी कहानी है; हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं। सभी हिंदुस्तानियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें!
अपने वतन का हरदम सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ। स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
चले आओ मेरे परिन्दो लौटकर अपने आसमान मेँ..!! . ღღღღღ . .. देश की मिट्टी से खेलो दूर-दराज मेँ क्या रखा है....!!!! स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐँ
तिरंगे ने मायूस होकर सियासत को पूछा कि ये क्या हाल हो रहा है ?मेरा लहराने में कम और कफन में ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है !!
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !!क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का ,मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !!
मेरा देश-है इससे प्यार मुझको,अल्लाह की हुंकार रामायण की कथावृन्दावन का रास,गोपियों की व्यथा,त्योहारों की धूम,दिवाली के दिए,होली के रंगों बिना कोई क्या जिए,ये सब मेरी दुनिया की आवाज़ हैं,इस पर ही तो होता मुझको नाज़ है.आई एम प्राउड टू बि एन इंडियन.15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई
तलवार उठाने से पहले तुम इसीलिएमिट जाने वालों का गौरव गान करो ||आरती सजाने से पहले तुम इसीलिए ,आजादी के परवानो का सम्मान करो||
रात के अंधियारे में ,जब तक रुतबा रहेगा चाँद का ,कारगिल की चोटियों पर ,तब तक फैरता रहेगा तिरंगा शान का .धरती क्या आसमान में ,डंका बजेगा हिंदुस्तान नाम का..!!
बहा देंगे लहू का एक एक कतराअये माँ तेरे लिएदेश है हमारा सबसे अच्छाहै नही कोई और तुम्हारे लिएमेरा भारत महानहैप्पी इनडिपेंडेन्स डे 2017