संता : यार, मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना है। क्या दूं ? बंता : यार, गोल्ड रिंग दे दे। संता : नहीं यार, कोई बड़ी चीज बता ! बंता : तो एमआरएफ का टायर दे दे ।
एक दफ़ा किसी इंटरव्यू मे मिसेज़ संता से पूछा गया — “आप की निगाह मे पति क्या है”? “पति, पति तो एकदम उल्लू होता है” , मिसेज़ संता का निर्भीक उत्तर था . “कैसे-कैसे”? एक साथ कई सवाल उठे . “बात बिल्कुल सीधी सी है, पति को बीबी के सारे गुण रात के अंधेरे मे ही जो दिखाई देते हैं”. मिसेज़ संता का बोल्ड जवाब था.
संध्या काल महाशय बंता प्रेमिका के साथ पार्क में टहल रहे थे। बड़ा रोमांटिक मौसम था। बंता उसके कंधे पर हाथ रखकर फुसफुसाया – ”आई लव यू” । प्रेमिका कुछ ऊंचा सुनती थी, समझ नहीं सकी। उसने कहा – जोर से बोलो । बंता – ”जय माता दी”.
एक रूसी, एक अमेरिकन और संता सिंह आपस में बातचीत कर रहे थे। रूसी बोला – ”अंतरिक्ष में सबसे पहले हम पहुंंचे।” अमेरिकन – ”चांद पर सबसे पहले हम पहुंचे!” संता सिंह – ”तो क्या ? हम सबसे पहले सूर्य पर जाने वाले हैं !” रूसी और अमेरिकन इस बात पर हंसने लगे और बोले – ”अरे बेवकूफ! सूर्य पर कैसे जा सकते हो! वहां जाओगे तो जल नहीं जाओगे ?” संता सिंह – ”बेवकूफ तुम लोग हो। हम वहां रात में जायेंगे, समझे !”
संता: भाभी का क्या नाम है ? बंता: गूगल कौर। संता: गूगल ! कमाल है ! यह क्या नाम हुआ ? बंता: वह इसलिए क्योंकि उससे सवाल एक करो, पर जवाब दस मिलते हैं !
संता किसी लड़की के घर रिश्ता लेकर गया। लड़की के मां-बाप बोले – “हमारी बेटी तो अभी पढ़ाई कर रही है।” संता बोला – “कोई बात नहीं जी, हम एक घंटे बाद आ जाएंगे।”
संता : यार मेरे 5 साल के बेटे ने मेरी सारी कविताएं फाड़ डाली। बंता : बधाई हो, इतनी कम उम्र में तुम्हारा बेटा साहित्य का पारखी बन गया है।
संता - डॉक्टर साहब मुझे खाना खाने के बाद भूख नहीं लगती. डॉक्टर - ये दो टेबलेट लो, इनमें से एक रात को सोने के बाद और एक सुबह जागने के पहले लेना !
संता :- अगर धरती पर पानी न हो तो क्या होगा ? बंता :- अगर पानी नहीं होगा तो इन्सान तैर नहीं पायेगा और तैर नहीं पायेगा तो डूब के मर जायेगा
संता : अगर कोई आदमी मर रहा हो तो उसके मुंह में क्या देना चाहिए ? बंता : बिरला प्लस सीमेंट. संता : क्यों ? बंता : क्योंकि इसमें जान है !
संता : तुम्हे यह बड़ा मेडल किसलिए मिला ? बंता : गाना गाने के लिए. संता : और यह छोटा मेडल ? बंता : गाना बंद करने के लिए !
संता ने पत्नी को फोन किया – “घर नहीं आ सकता. कार की स्टीयरिंग, गियर, ब्रेक सब चोरी हो गए.” एक घंटे बाद पत्नी के पास फिर उसका फोन आया – “आ रहा हूँ. गलती से कार की पिछली सीट पर बैठ गया था