संता ट्रेफिक पुलिस के interview के लिए गया. interviewer : एक आदमी गधे की सवारी करता हुआ रोड से जा रहा है और उसने हेलमेट नहीं पहना है तो क्या आप उसे दण्डित करेंगे ? संता : नहीं. interviewer : क्यों ? संता : क्योंकि हेलमेट 2 व्हीलर के लिए जरूरी है, 4 व्हीलर के लिए नहीं …. !!!
संता : डॉक्टर साहब, plastic surgery में कितना खर्चा आयेगा ? डॉक्टर : 50 हजार. संता : अगर plastic मैं लाकर दूं तो ? डॉक्टर : साले, पिघला कर चिपका भी लेना !
संता हवलदार जवानों की परेड करवाने में व्यस्त था. उसने गरज कर कहा- सभी जवान अपना-अपना दायाँ पैर ऊपर उठाएँ. बस क्या था, एक जवान ने गलती से बायाँ पैर ऊपर उठा दिया. यह देखकर संता जोर से चिल्लाया- “ये कौन बेवकूफ है, अपने दोनों पैर ऊपर उठाकर खड़ा है?”
संता गधे पर बैठकर कॉलेज जाता था. फायनल इयर में वह फ़ैल हो गया और फिर पैदल कॉलेज जाने लगा. बताओ क्यों ? क्योंकि गधे की ग्रेजुएशन पूरी हो गई थी !
संता - क्या दारू पीने से खांसी जाती है ? बंता - क्यूँ नहीं जायेगी ? जब मेरा घर, खेत, बैंक बैलेंस सब चला गया तो तेरी खांसी क्या चीज़ है ?
कस्टमर – मेरी चाय में मक्खी डूब कर मरी पडी है ! संता – तो क्या करूँ ? मैं ढाबा चलाऊं या इन्हें swimming सिखाऊं ?
संता को कोई बार बार sms करके तंग कर रहा था. थक कर संता ने नया सिम लिया और उसको sms भेजा – कमीने ! मैंने नंबर बदल लिया है अब तो तेरा बाप भी मुझे तंग नहीं कर सकता!
संता – यार तू फोन पर इतनी धीमी आवाज़ में बात क्यों कर रहा है ? बंता – बीवी है यार ! संता – तो क्या हुआ ? बंता – तेरी बीवी है !
संता - बचपन में माँ की बात सुनी होती तो आज ये दिन न देखने पड़ते ! दोस्त – क्या कहती थी माँ ? संता - जब बात ही नहीं सुनी तो मुझे क्या पता, क्या कहती थी...!
संता केले के छिलके से फिसल कर गिर गया. आगे चला तो दूसरे छिलके से फिसल कर गिर गया. थोडा और आगे चला तो उसे तीसरा छिलका दिख गया. संता बोला – “धत् तेरे की, अब फिर से गिरना पड़ेगा !
संता: यार कल दस लोगों ने मुझे मिल कर पीटा ! बंता: तुमने क्या किया? संता: मैंने कहा – अबे हिम्मत है तो एक-एक कर के आओ ! बंता: फिर ? संता: उन सब ने एक-एक कर के मुझे फिर पीटा !
संता - “मेरा घर इतना बड़ा है कि लोकल ट्रेन आराम से चल सकती है !” बंता – “बस ! अरे मेरा घर तो इतना बड़ा है कि एक कोने से दूसरे कोने पर फ़ोन से बात करो तो रोमिंग लगती है… !”