पेट्रोल बढ़ा...हम चुप रहे । डीजल बढ़ा...हम चुप रहे । गैस बढ़ी.....हम चुप रहे । आलू-प्याज-शक्कर भी महँगी हो गयी लेकिन हम बर्दाश्त करते रहे । अब सुना है net का recharge भी महंगा होने वाला है.. तलवारें चल जायेंगी तलवारें
एक बात हमेशा याद रखना, दुनिया में कुछ मिले या न मिले - दो चीजे हक से लेनी चाहिये; . . . . . . . . एक समोसे के साथ एक्स्ट्रा चटनी और दूसरा गोलगप्पे के बाद पानी।
टीचर – कल जो लेसन याद करनेको दिया था, वो याद करके आए हो ? स्टूडेंट – नहीं मैम … टीचर – “क्यों ?” स्टूडेंट – “कल रात कोu जैसे ही मैं पढ़ने बैठा,लाइट चली गई … ”टीचर – “तो लाइट फिर आईतो होगी ?” स्टूडेंट – “आई थी मैम, पर जैसे ही मैं फिरपढ़ने बैठा फिर लाइट चली गई … ”टीचर – “तो लाइट फिर नहीं आईक्या ? ”स्टूडेंट – “आ गई थी मैम लेकिन मैं फिर इसडर से पढ़ने नहीं बैठा कि कहीं मेरी वजह से लाइट फिर ना चली जाए …. !!!”
मै तो आज परेशान हो गया सुबह से फोन पे फोन आ रहे है 1 मुजे भी चाहिए 1 मुजे भी चाहिए मैंने तो ऐसे ही लिख दिया था बीवी की आवाज कम करने का रिमोट यहाँ मिलता है लिखना टीवी था छप गया बीवी उस में मेरी क्या गलती ।...
चिंटू (मोनू से)- आजकल ज्यादा बच्चे जुड़वा क्यों पैदा होते हैं? मोनू (चिंटू से)- देश में इतना आतंकवाद बढ़ गया है है कि बच्चे भी अकेले आने से डरते हैं।...
दो लडके दो लड़कियों का पीछा कर रहे थे.. . . . दोनों लड़कियां एक शॉप पर जाती हैं और दो राखी लेकर दोनों लड़कों के बाँध देती हैं.. . . . . . . (पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त ).. . . . दोनों लडके एक दूसरे की तरफ़ देख कर कहते हैं, . कोई बात नही.. . . . तू मेरी वाली से शादी कर ले, मैं तेरी वाली से कर लेता हूँ..!
“थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!” दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली... बेशक, कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी!! भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' इन्सानो ' की. जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया, शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे, अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है। ...!!! हंसने की इच्छा ना हो... तो भी हसना पड़ता है...
इनकम टैक्स और कॉलर टयून में क्या समानता है? . . . . . . . . दोनों में पैसे तो आप देते हो मज़े कोई और करता है।
लड़का: आपकी सैंडल बहुत अच्छी है। लड़की: हां, उतारूं क्या? लड़का: चल पगली, इससे अच्छी तो तेरी जीन्स है।
जीवनसाथी - वो शख्स जो हर उस संकट के समय आपके साथ खड़ा रहता है; . . . . . . . . . यदि आप अविवाहित होते, तो शायद आप पर वह 'संकट' कभी आता ही न͐964
संता: की सास बहुत बीमार हो गयी तो पठान उसे लेकर अस्पताल आ गया। डॉक्टर: इनकी बीमारी कुछ गंभीर है, पहले हम इनके कुछ टैस्ट ले लेते हैं। संता: डॉक्टर साहब, अगर बीमारी गंभीर है तो टैस्ट आप मेरे ले लीजिये क्योंकि वैसे भी ये अनपढ़ हैं टैस्ट में फेल हो जायेंगी।