वो बेचारा घंटे भर से टायलेट में बैठा ... वो एक लोटा पानी माँगता रहा ..... लेकिन किसी नहीं दिया .... क्यूंकि ..... वो रोज़ घर में डायलोग मारा करता था ... 'मुझ पर एक अहसान करना ..कि..मुझपर कभी कोई अहसान मत करना" ...
एक बुढिया का दामाद बहुत काला था, वो पहली बार ससुराल गया ! बुढिया :-- दामाद जी, कम से कम एक महिना तुम यहाँ रुको, दूध, दही खाओ मौज करो... इसी बहाने हमें भी दूध, दही मिल जायेगा ! दामाद :-- क्या बात है सासु माँ, आज बहुत प्यार जता रही हो मुझ पर ? बुढिया :-- ऐसी कोई बात नहीं है, दरअसल कल हमारी भैस का बच्चा मर गया तुम्हे देखकर भैस कम से कम दूध तो दे देगी !
जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .. कि प्लेटफोर्म पर पटरी की ओर झुक कर देखने से ट्रेन जल्दी नही आती है.
ट्रेनों में मोबाइल चार्ज करने वालो की संख्या कम नही थी की अब wifi भी,अब मार सीट के लिए नही सॉकेट के लिए होंगे।
सरकार से हाथ जोड कर अनुरोध है कि नौकरी न दे, नहरों में पानी भी कम दे, पर थोडी बिजली ज्यादा दे क्योकि.... . . . . . . . . . गर्म बीयर तो बिल्कुल नहीं पी जाती।
वो तो हम हिन्दुस्तानियों का बस नहीं चलता वरना टूथपेस्ट की तरह गैस सिलेंडर को भी दबा दबा कर उसमे से बची खुची गैस भी निकाल ले ।
शादी से पहले जो दर्द " दिल " में होता है वो दर्द . . . . . शादी के बाद shift होकर " सिर " में पहुंच जाता है
चुहोँ कि गेँग तलवार लेकर भाग रही थी.. शेर ने पुछा : क्या हुआ,तुम लोग इतने गुस्से से कैसे भाग रहे हो..? चुहा: हाथी कि बेटी को किसी ने प्रपोज किया है, नाम हमारा आ रहा है. लाशेँ बिछा देँगे.. लाशेँ!!:d:d
हम भारतीयों के जीवन में 4 नं. का महत्व. -------------------------------------------- 4 दिनों का प्यार ओ रब्बा...बड़ी लम्बी जुदाई. 4 दिनों की चांदनी....फिर अँधेरी रात. 4 किताबें तो पढ़ लीं, अब 4 पैसे भी कम लो. 4-4 आने में बिकती है आज के दौर में ईमानदारी. आखिर हमारी भी 4 लोगों में इज्जत है. ये बात 4 लोग सुनेंगे, तो क्या सोचेंगे. 4 दिनों की आई हुई बहू के ऐसे तेवर. 4 दिन तो घर में टिक कर बैठ जाती. वो आई और 4 बातें सुना कर चली गई. तुमसे क्या 4 कदम भी नहीं चला जाता. और अन्त में.. 4 बोतल वोदका....काम मेरा रोज का...:d:d
दो दोस्त शादी के सालों बाद मिले। पहला दोस्त: और भाई कैसी है तेरी बीवी? दूसरा दोस्त: स्वर्ग की अप्सरा, और तेरी? पहला दोस्त मायूस होते हुए): मेरी तो अभी भी ज़िंदा है।:d:d
जिंदगी में आगे बढ़ना है तो इंतजार करो ... और उस इंतजार वाले पल को भी एन्जॉय करो ..!! . नही आया समझ में ....?? . . इस उदाहरण से समझो .. . . जब सड़क पर बारात नाच रही हो तो हॉर्न मार- मार के परेशान ना हों ......, गाडी से उतरकर थोड़ा नाच लें..., मन शान्त होगा। टाइम तो उतना लगना ही है|:d:d
अगर आप घर में अकेले बैठे बोर होते रहते है तो घर में jk wall putti लगवाए... . . . . . . . . "दीवारे बोल उठेंगी!" फिर खूब बतियाना!