दो दिन दारु ना पियो तो तीसरे दिन भैरों बाबा सपने में आकर में आकर पूछने लग जाते हैं …. क्या बात है बेटा ? नाराज़ हो क्या ?
कल एक दोस्त उपदेश ठोक रहा था…. “लोहा लोहे को काटता है ” ” हीरा हीरे को काटता है ” तभी पीछे से आकर उसे कुत्ते ने काट लिया…… उपदेश खत्म…
भले ही खुद के घर में “लोकी” , ” करेला ” , टिंडे ” बनते हो पर शादी में जाकर खाने की बुराई कई लोग ऐसे करते हैं , जैसे खुद का खाना “sanjeev kapoor ” से बनवाते हो
दो बुज़ुर्ग अदालत में तलाक के लिए गए…… जज ने पूछा, “इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप ?” महिला बोली, “जज साहब! मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।” जज ने पूछा, “वो कैसे?” महिला ने कहा, “इनकी जब मर्ज़ी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं… और जब मैं बोलना शुरू करती हूँ, अपने कान की मशीन निकाल देते हैं।
डॉक्टर कितना भी काबिल क्यों न हो, वो.. स्कूल जाते टाइम पर होने वाले बच्चों के, पेट दर्द को नहीं रोक सकता..
मोदी जी , दाल सस्ती ना हो सके , तो कोई बात नही, . लेकिन ये टिंडे और लौकी, महंगी करवा दो प्लीज; रोज रोज नहीं खाये जाते
भारतीय नारियां अपने पति को “एजी” कहकर पुकारती हैं. जानते हैं क्यों? क्योंकि सरेआम ”अबे गधे” कहकर तो नहीं पुकार सकती न ! इसलिए short form का इस्तेमाल करती हैं!!!
जीवन के 9+1 सूत्र 1. जीवन में पैसा ही सब कुछ नहीं होता... मास्टर कार्ड और वीज़ा कार्ड की भी कोई वैल्यू है। 2. जानवरों से प्यार करो... वे टेस्टी होते हैं। 3. पानी बचाओ... दारू पियो। 4. फल और सलाद खाने से सेहत अच्छी होती है... उन्हें बीमारों के लिए रहने दो। 5. किताबें पवित्र होती हैं... उन्हें मत छुओ। 6. क्लास में हंगामा मत करो... जो सो रहे हैं, वे डिस्टर्ब हो सकते हैं। 7. पड़ोसियों से प्यार करो... लेकिन पकडे मत जाओ। 8. मेहनत करने से कोई नहीं मरता... लेकिन रिस्क भला क्यूं लेना। 9. जो काम कल कोई और कर सकता हो... उसे भला आज क्यूं करना। और अंत में 10. सबको शादी जरूर करनी चाहिए... आखिरकार जिंदगी में खुशियां ही सबकुछ नहीं हैं।
प्रश्न : चीनची लोकसंख्या लोणांडून भारत सर्वाधिक संख्येचा देश ठरला, तर त्याचे वर्णन दोन शब्दांत कसे कराल? उत्तर चीनी कम