आज 251 रूपये वाला ”फोन” बुक करवाने लगा तो मेरा पुराना (महंगा वाला) फोन जोर जोर से ‘हंसने’ लगा ! मैंने उससे पूछा तुझे क्या हुआ, तू क्यों दांत फाड़ रहा है ? तो मेरा मंहगा वाला फोन बोला : तुम साले फ्री वाले एक ‘केज़रीवाल’ चुन कर अभी तम्हारा दिल नहीं भरा !
दो चूहे बाइक पर घूम रहे थे. शेर के बच्चे ने लिफ्ट मांगी. एक चूहा बोला – सोच ले ! फिर तेरी माँ कहीं ये न कहे कि गुंडों के साथ घूमता है … ?
मुंबई में एक प्रसिद्ध रेस्तरां द्वारा दिया गया विज्ञापन। इस “वेलेंटाइन डे”, अपनी पत्नी को लाइए और भोजन पर 25% डिस्काउंट पाइए… अपनी महिला मित्र को लाइए और 35% डिस्काउंट पाइए… अपनी प्रमिका को लाइए और 40% डिस्काउंट पाइए… आप एक ही समय में सभी 3 नो को लाइए और 100% डिस्काउंट के साथ एक महीने का कोम्प्लिमेंट्री (फ्री) लीलावती अस्पताल में रहने का मौका पाइये…
शेयर मार्केट में पैसा कैसे डूबता है ?? एक बार एक आदमी ने गाँव वालों से कहा कि वो 100 रु. में एक बन्दर खरीदेगा, ये सुनकर सभी गाँव वाले नजदीकी जंगल की ओर दौड़ पड़े और वहां से बन्दर पकड़ पकड़ कर 100 रु. में उस आदमी को बेचने लगे ……. कुछ दिन बाद ये सिलसिला कम हो गया और लोगों की इस बात में दिलचस्पी कम हो गयी ……. फिर उस आदमी ने कहा की वो एक एक बन्दर के लिए 200 रु. देगा , ये सुनकर लोग फिर बन्दर पकड़ने में लग गये। लेकिन कुछ दिन बाद मामला फिर ठंडा हो गया …. अब उस आदमी ने कहा कि वो बंदरों के लिए 500 रु. देगा , लेकिन क्यूंकि उसे शहर जाना था, उसने इस काम के लिए एक असिस्टेंट नियुक्त कर दिया …….. 500 रु. सुनकर गाँव वाले बदहवास हो गए, लेकिन पहले ही लगभग सारे बन्दर पकड़े जा चुके थे इसलिए उन्हें कोई हाथ नहीं लगा ……। तब उस आदमी का असिस्टेंट उनसे आकर कहता है ….. “आप लोग चाहें तो सर के पिंजरे में से 400 -400 रु. में बन्दर खरीद सकते हैं , जब सर आ जाएँ तो 500-500 में बेच दीजियेगा।” गाँव वालों को ये प्रस्ताव भा गया और उन्होंने (100-200 रु. में बेचे हुए) सारे बन्दर 400 – 400 रु. में खरीद लिए ….। अगले दिन न वहां कोई असिस्टेंट था और न ही कोई सर.। बस बन्दर ही बन्दर…!!
ट्रेन में वार्निंग लिखी थी… बिना टिकिट सफर करने वाले यात्री होशियार! सरदारजी इतनी लाइन पढ़ कर बिफर गये: वाहजी ये कोई बात हुई बिना टिकिट सफर करने वाला होशियार, हमने टिकिट लिया तो हम बेवकूफ़
मेले मे घोषणा हुई एक बच्चा मिला है, जिन का है , आकर ले जायें . . . . . . santa भीड़ से: मुझे भी दिखाओ, मुझे भी दिखाओ जिन का बच्चा कैसा होता है .
एक राजा था। उसने दस खूंखार जंगली कुत्ते पाल रखे थे। उसके दरबारियों और मंत्रियों से जब कोई मामूली सी भी गलती हो जाती तो वह उन्हें उन कुत्तों को ही खिला देता। एक बार उसके एक विश्वासपात्र सेवक से एक छोटी सी भूल हो गयी, राजा ने उसे भी उन्हीं कुत्तों के सामने डालने का हुक्म सुना दिया। उस सेवक ने उसे अपने दस साल की सेवा का वास्ता दिया, मगर राजा ने उसकी एक न सुनी। फिर उसने अपने लिए दस दिन की मोहलत माँगी जो उसे मिल गयी। अब वह आदमी उन कुत्तों के रखवाले और सेवक के पास गया और उससे विनती की कि वह उसे दस दिन के लिए अपने साथ काम करने का अवसर दे। किस्मत उसके साथ थी, उस रखवाले ने उसे अपने साथ रख लिया। दस दिनों तक उसने उन कुत्तों को खिलाया, पिलाया, नहलाया, सहलाया और खूब सेवा की। आखिर फैसले वाले दिन राजा ने जब उसे उन कुत्तों के सामने फेंकवा दिया तो वे उसे चाटने लगे, उसके सामने दुम हिलाने और लोटने लगे। राजा को बड़ा आश्चर्य हुआ। उसके पूछने पर उस आदमी ने बताया कि महाराज इन कुत्तों ने मेरी मात्र दस दिन की सेवा का इतना मान दिया बस महाराज ने वर्षों की सेवा को एक छोटी सी भूल पर भुला दिया। राजा को अपनी गलती का अहसास हो गया। और उसने उस आदमी को तुरंत . . . . . . भूखे मगरमच्छों के सामने डलवा दिया। सीख:- आखिरी फैसला मैनेजमेंट का ही होता है उसपर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता… सभी कर्मचारियों को समर्पित!!
एक राजस्थान के लड़के को जॉब नही मिली तो उसने क्लिनिक खोला और बाहर लिखा… “तीन सौ रूपये मे ईलाज करवाये ईलाज नही हुआ तो एक हजार रूपये वापिस!” एक पंडित ने सोचा कि एक हजार रूपये कमाने का अच्छा मौका है वो क्लिनिक पर गया और बोला: मुझे किसी भी चीज का स्वाद नही आता । लड़का: बॉक्स नं. २२ से दवा निकालो और ३ बूँद पिलाओ नर्स ने पिला दी !! पंडित: ये तो पेट्रोल है । लड़का: मुबारक हो आपको टेस्ट महसूस हो गया लाओ तीन सौ रूपये!! पंडित को गुस्सा आ गया… कुछ दिन बाद फिर वापिस गया पुराने पैसे वसूलने पंडित: साहब मेरी याददास्त कमजोर हो गई है लड़का: बॉक्स नं. २२ से दवा निकालो और ३ बूँद पिलाओ पंडित: लेकिन वो दवा तो जुबान की टेस्ट के लिए है लड़का: ये लो तुम्हारी याददास्त भी वापस आ गई लाओ तीन सौ रुपए। इस बार पंडित गुस्से में गया… -मेरी नजर कम हो गई है! लड़का: इसकी दवाई मेरे पास नहीं है। लो एक हजार रुपये। पंडित: यह तो पांच सौ का नोट है। राजस्थानी लड़का: आ गई नजर। ला तीन सौ रुपये।
खूब लंबा-तगड़ा एक पहलवान बस में चढ़ा। कंडक्टर: भाई साहब, टिकट? पहलवान: हम टिकट नहीं लेते। कंडक्टर डर के मारे कुछ नहीं कर सका। लेकिन कंडक्टर ने इस बात को दिल पर ले लिया। कंडक्टर जिम जाकर खूब मेहनत करने लगा। पहलवान रोज बस में चढ़ता। कंडक्टर रोज पूछता: भाई साहब, टिकट? पहलवान रोज जवाब देता: हम टिकट नहीं लेते। कण्डक्टर ने बात को दिल पर ले ली.. रातोँ की नीँद उड़ गई ख़ून ख़ौल उठा.. 5 महीने में कंडक्टर ज़िम में कसरत करके पहलवान की तरह तगड़ा हो गया। पहलवान फिर बस में चढ़ा। कंडक्टर: भाई, टिकट ले ले। पहलवान: हम टिकट नहीं लेते। कंडक्टर छाती चौड़ी करके बोला: क्यों नहीं लेता बे? पहलवान: पास बनवा रखा है, इसीलिए नहीं लेता। कुछ बातें दिल पे नही लेनी चाहिए!!
एक इन्वेस्टमेंट सेमिनार में .. एक व्यक्ति ने एक सुन्दर महिला को देखा, उस ने उस महिला के पास अनुनय किया:- “मैं आप के साथ अपना जीवन बिताना चाहता हूँ । अभी मैं साधारण व्यक्ति हूँ, पर कुछ ही सालों बाद मेरे पिताजी, जो गम्भीर अवस्था में हैं, उनके देहावसान के बाद मैं 300 करोड़ का मालिक हो जाऊँगा..!” महिला ने इम्प्रेस हो कर उसका बिजनेस कार्ड माँग लिया. एक महीने बाद ही … वह महिला उस की सौतेली माँ बन गयी… investment is subject to market risk…
जबरजस्त जोक: एक आदमी अस्पताल में आखिरी सांसें गिन रहा था। एक नर्स और उसके परिवार वाले उसके बिस्तर के पास खड़े थे। आदमी अपने बड़े बेटे से बोला: बेटा, तू मेरे मिलेनियम सिटी वाले 15 बंगले ले ले। बेटी से बोला: बेटी, तू सोनीपत सेक्टर 14 के बंगले ले ले। छोटे बेटे से बोला: तू सबसे छोटा है और मुझे सबसे ज्यादा प्यारा भी है, इसलिए तुझे मैं ग्रीन पार्क की 20 दुकानें देता हूं। आखिर में आदमी अपनी पत्नी से बोला: मेरे बाद तुम्हें पैसों के लिए किसी का मुंह न ताकना पड़े, इसलिए डीएलएफ वाले 12 फ्लैट तुम अपने पास रख लो। पास में खड़ी नर्स यह सब सुनकर आदमी की पत्नी से बोली: आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपको इतने अमीर पति मिले, जो इतनी सारी जायदाद देकर जा रहे हैं। . आदमी की पत्नी: कौन अमीर? कैसी जायदाद? अरे, ये दूधवाले हैं… हम सबको सुबह-सुबह दूध पहुंचाने की जिम्मेदारियां बांट रहे हैं!!!! नर्स अभीभी कोमा में है!!
गोलगप्पे खाने के बाद सुखी पापडी ना मिले तो.. लडकियाँ 10 sec के भीतर ही दुर्गा का रूप धारण कर लेती हैँ !!