हरभजन के घर का माहौल शादी के बाद काफी धार्मिक होने वाला है गीता चौबीस घंटे हर-भजन करेगी और हरभजन चौबीस घंटे गीता पढ़ेंगे !
घर का t.v बिगड़ जाए तो माता-पिता कहते हैं.. बच्चों ने बिगाड़ा है; और अगर बच्चे बिगड़ जाएं तो कहते है.. t.v. ने बिगाड़ा है !!!
दिल ने कहा कि दोस्तों को message करूं । mobile उठाया, फिर सोचा रहने दो, दिल तो पागल है। फिर दुबारा सोचा दिल पागल है तो क्या हुआ, दोस्त कौन से normal हैं।!!!
टीचर: 1 से 10 तक गिनती सुनाओ। संता: 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10.. टीचर: 6 कहां है ? संता: जी वो तो मर गया। टीचर: मर गया? कैसे मर गया??? संता: जी मैडम, आज सुबह टीवी पर न्यूज में बता रहे थे कि स्वाईन फ्रलू में 6 की मौत हो गई !
करवा चौथ पर विशेष ऑफर करवा चौथ का व्रत रखने वाली सभी महिलाओ को गोल-गप्पे बिलकुल मुफ्त ! शर्ते लागू: ऑफर केवल चन्द्रमा के निकलने से पहले तक
बंता ने हज़ामत की दूकान खोली, एक दिन संता शेव कराने आया. बंता: मुछ रखनी है? संता: हाँ बंता (मुछ काट कर): ले रख ले जहा रखनी है!
4 सरदार ट्रैन के पीछे भाग रहे थे.. 2 चढ़ गए, तो ट्रैन में लोगो ने कहा “well done” सरदार: ख़ाक well done जाना तो उन्हें था, हम तो छोड़ने आये थे.
हिसार में एक सिग्नल पर एक महिला की कार ग्रीन सिग्नल होने पर दुबारा स्टार्ट नहीं हुई । लोग पीछे से होर्न बजाने लगे, सिग्नल ग्रीन से यलो तथा यलो से वापस रैड हो गया लेकिन कार स्टार्ट नहीं हुई । लोग चिल्ल पौं मचाने लगे तभी हरियाणा पुलिस का ट्रैफिक हवलदार रामफल वहाँ आया और उस महिला ड्राइवर से बडी ही विनम्रता पूर्वक बोला : “मैडम के बात हुई, कोई सा भी कलर पसंद ना आया के ?”
वक़्त और जरुरत के हिसाब से आदमी की सोच बदल जाती हे, जब चाय में मक्खी गिर जाती हे तो चाय फेक देते हे और घी में गिर जाये तो मक्खी!!
एक शराबी छत पे से नीचे गिर गया. सब लोग आए और पूछने लगे के क्या हुआ?? शराबी – “पता नही भाई….. मे भी जस्ट अभी नीचे आया हूं “
एक दादा और एक दादी ने अपनी जवानी के दिनों को ताज़ा और relive करने की सोची. उन्होन्ने प्लान किया कि वो एक बार शादी से पहले के दिनों की तरह छुप कर नदी किनारे मिलेंगे. . . . दादा तैयार शैयार होकर, बांके स्टाइल वाला बाल संवार कर, लंबी टहनी वाला खूबसूरत लाल गुलाब हाथ में लेकर नदी किनारे की पुरानी जगह पहूंच गये. उनका उत्सुक इंतज़ार शुरू हो गया. ताज़ी ठंढी हवा बहुत रोमैंटिक लग रही थी. . . . . . एक घंटा गुजरा, दूसरा भी, यहां तक कि तीसरा भी . पर दादी दूर दूर तक नहीं दिखी. दादा अपना सेलफोन भी नहीं ले गये थे क्यों कि उनके तब के वक्त में तो pco भी नहीं होते थे. नदी किनारे तो नहीं ही. . . . दादा को फ़िक्र नहीं हुई, बहुत गुस्सा आया . झल्लाते हुए घर पहुंचे ……. ……. ……. तो देखा दादी .कुर्सी पर बैठी मुस्करा रही थी. .दादा, लाल पीले होते हुए ” तुम आयीं क्यों नहीं ?” दादी, शरमाते हुए. .”मम्मी ने आने नहीं दिया.”
Lkg के बच्चे को इम्तहान में 0 मिला। पिता गुस्से से- यह क्या है? बच्चा- मैम के पास स्टार खत्म हो गये तो उन्होंने मून दे दिया