पत्नी के जन्मदिन पर हद से ज्यादा कंजूस पति ने पूछा-तुम्हे क्या गिफ्ट चाहिए? पत्नी की इच्छा नयी कार लेने की थी उसने इशारों में कहा-मुझे ऐसी चीज लेकर दो जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकण्ड में 0 से 80 पर पहुँच जाये। . . . शाम को ही पति ने उसे वजन करने की मशीन लाकर दे दी ।
एक महिला समोसे को खोल अंदर का मसाला खा रही थी... किसी ने पूछा,:"आप पूरा समोसा क्यूँ नहीं खा रहीं?" औरत बोली:"मैं बीमार हूँ, डॉक्टर ने बाहर की चीज़ खाने से मना किया हुआ है!!!!!!"
कोयल ने कौवे से पूछा 'अभी तक शादी क्यों नहीं की...' कौवा बोला बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी काँव-काँव हैं तो शादी के बाद कितनी होगी.
छुट्टी के दिन 10 दोस्तों को दारू पिलाईये, लाभ होगा। यह मैसेज श्री बाबाजी वाईन बार से आया है। इसे डिलीट ना करें। एक आदमी ने 10 दोस्तों को दारू पिलाई और आज वो लखपति बन गया ...... . .. ... . . ... ... ... ... .... ... .... ... ... ... .... .... ... ... .... ... पहले वह करोड़पति था।
मंगलू ने शराब के नशे मेँ गाडी चलाते हुए एक पुलिस वाले को टक्कर मार दी .. .. .. पुलिस वाला दुर्घटना-स्थल पर ही मर गया .. .. .. अब मंगलू ने एक सभ्य शहरी होने का भी परिचय दिया .. .. .. उसने " 100 "नम्बर पर पुलिस कन्ट्रोल रुम को फोन किया और बोला .. .. .. "हैलो अब आप 99 ही रह गये हैँ"
डाकटर पप्पू से - भई तुम्हें तो बहुत कमजोरी है .. फल खाया करो छिलके सहित ... . . पप्पू- ठीक है डाक्टर साहब ... . . एक दो घंटे बाद ही पप्पू रोता-रोता वापस आया ... . . डाक्टर- क्या हुआ भाई क्यों रो रहे हो ? . . पप्पू- पेट मेँ दर्द है बहुत तेज ... . . डाक्टर - क्या खाया था ? . . पप्पू- जी नारियल खाया था छिलके सहित !!
रामू जिस घर में काम करता था, उस घर के मालिक की व्हिस्की की बोतल से एक-दो पैग चुराकर पी लेना और फिर उतना ही पानी बोतल में मिला देना, उसकी आदत थी। मालिक को उसपर शक था लेकिन फिर भी उसने कुछ नहीं कहा। लेकिन जब ये रोज की ही बात हो गई तो एक दिन जब मालिक अपनी पत्नी के साथ ड्राइंग रूम में बैठा था, उसने वहीं से अपने नौकर रामू को जोर से आवाज लगाई जो किचन में खाना बना रहा था। मालिक(चिल्लाकर)---" रामू...." रामू(किचन से)---" हाँ....मालिक ? " मालिक---" मेरी बोतल से किसने व्हिस्की निकालकर पी और फिर पानी मिला दिया है ? " किचन से कोई जवाब नहीं मिला। मालिक ने फिर अपना प्रश्न दोहराया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। मालिक बेहद गुस्से में किचन में पहुँचा और रामू पर चिल्लाया---" ये क्या हो रहा है ? मैंने जब तेरा नाम लिया तो तूने जवाब दिया लेकिन जब मैंने फिर कुछ पूछा, फिर दोबारा पूछा तो तू जवाब नहीं दे रहा। क्यों ?? " रामू---" वो ऐंसा है मालिक, कि, इस किचन में आपको आपका सिर्फ नाम ही सुनाई देता है, और कुछ नहीं। " मालिक---" ये कैसे संभव है ? ठीक है, मैं तुझे गलत साबित करता हूँ। तू जा और ड्राइंग रूम में मालकिन के पास जाकर मुझे आवाज लगा और फिर कुछ और भी पूछ। मैं यहाँ किचन में सुनता हूँ। " रामू ड्राइंग रूम में मालकिन के पास गया और वहाँ से मालिक को पुकारा---" मालिक....." मालिक( किचन से )---" हाँ..... रामू ? " रामू---" अपने घर की नौकरानी को मोबाइल किसने दिलाया ? " किचन से कोई जवाब नहीं मिला। रामू ने अगला प्रश्न किया, रामू---" और फिर नौकरानी के साथ लांग ड्राइव पर कौन गया था ? " कोई जवाब नहीं। मालिक किचन से ड्राइंग रूम में आया और बोला, मालिक---" तू सही बोल रहा है रामू। अगर कोई किचन में हो तो उसे पुकारा गया अपना नाम ही बस सुनाई देता है और कुछ नहीं। अजब चमत्कार है , भाई..!!! "
माँ बच्चे से: तू पूरा साल नहीं पढता और exams आते ही किताबों में लग जाता है, क्यों?.. ... बच्चा: क्योकीं लहरों का सुकून तो सभी को पसंद है, लेकिन तुफानो में कश्ती निकालने का मजा ही कुछ और है। माँ: "इधर आ.. "कुत्ते". तुझे मैं बनाती हूँ "टाइटैनिक का ड्राईवर".
नरेंद्र मोदी सब्ज़ी खरीदने गए। नरेंद्र मोदी: भिन्डि क्या भाव है? सब्जीवाला : अब रुलाएगा क्या पगले? मुफ्त में ले जा, इलेक्शन क बाद पहली बार इंडिया में दिखा
ये "नहाना" समझ से परे है, जिसमें आगे "न" है पीछे भी "न" है तो फिर ये दुनिया "हा" कराने के चक्कर में क्यों पड़ी है|