दिन भर लैपटॉप में गेम खेलने और गाने सुनने वाले लौंडे भी आजकल . . . . . खुद को सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट बोल रहे हैं|
नई नवेली बहु से.. सास: देखना पकोड़ी एक एक कर ही तलना वरना क़ोई कच्ची कोई पक्की रह जायेगी । और भिन्डी एक एक कर धोना और फिर टॉवेल से पोंछ कर एक एक कर काटना । और धनिया की एक एक पत्ती तोड़ कर धोना । बहु दो चार दिन परेशां रही फिर पांचवे दिन मांजी आप ये सब्जी देखो तब तक मैं नहाकर आती हूँ। चार घंटे तक बाथरूम से जब बहु नहीं निकली तो.. सास: तुझे नहाने में कितना वक़्त लग रहा ? बहु: मांजी आपके बताये अन 41सार सर में एक एक बाल शेम्पु कर रही हूँ अभी तीन घंटे और लगेंगे तब तक खाना आप ही देख लो! नहले पे देहला
तुम पांच सौ के लिए दिन भर बेंक की लाइन में झगड़ सकते हो ....! तो जिनके अरबों डूब गए ... क्या वो दिन भर संसद में हंगामाँ भी न करें ...???
काला न कहो मेरे महेबूब को,अरे काला न कहो मेरे महेबूब को…खूदा तो सिर्फ तिल बना रहा था,साला प्याला ही लुढ़क गया…
बॉस ने एक चुलबुली, निहायत ही खूबसूरत सेक्रेटरी को काम पर रखा.. लेकिन 10 दिन बाद ही 27वें माले से कूद कर बॉस ने आत्महत्या कर ली!! इंस्पेक्टर :-कमरे में उस वक़्त कौन मौज़ूद था ? सेक्रेटरी:- जी,… मैं थी! इंस्पेक्टर :- आख़िर हुआ क्या? उसने ख़ुदकुशी क्यूँ की? सेक्रेटरी:- वह बहुत अच्छे इंसान थे, एक दिन उन्होंने मुझे 2 लाख रुपये का ड्रेस उपहार में दिया .. फिर एक दिन उन्होंने मुझे 15 लाख की कीमत वाला हीरों का हार खरीद कर दिया . परसों ही वह मेरे लिए 5 लाख की हीरे की अंगूठी ले कर आए थे.. यह रही मेरी उंगली में.. इंस्पेक्टर :- फिर? सेक्रेटरी:- आज उन्होनें मुझे शादी के लिए प्रपोज किया.. इंस्पेक्टर :- तो? सेक्रेटरी:- तभी मेरे पापा का फोन आया, मैंने कहा :- आप यहाँ होते तो देखते मेरे बॅस मुझे कितना प्यार करते हैं, आप तो हमेशा बस यही कहते हो, पप्पू बेटा लड़की बनकर मत घूमा कर। . . शिक्षा :- market में पैसा लगाने से पहले product की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।
विपक्ष रोज नए नोटों में नयी नयी गलतियां खोज खोज कर ला रहा है। . . आज ही कोई कह रहा था कि गाँधी जी के चश्मे का नंबर गलत है।
मैं आपको चाँद कहता, लेकिन उसमें भी दाग है ।मैं आपको सूरज कहता, लेकिन उसमें भी आग है ।मैं आपको बंदर कहता, लेकिन उसमें भी दिमाग है ।
ये जो लौंडे हर एक का लास्ट सीन याद रखते है इन्हे रेलवे पूछताछ विभाग मे होना चाहिए कम से कम ट्रेन का सही टाइम तो पता चल जाये|
संता अंडरवियर लेने दुकान पर गया। दुकानदार ने उसे 300 रूपये का अंडरवियर दिखाया। पैसे सुनकर संता बोला: यार रोज पहनने वाला दिखाओ, पार्टीवियर नहीं चाहिए।
हमारे भारत में दो बिस्कीट बनानेवाली कंपनियाँ फेमस है… (1)पारले जी और (2)मेरी गॉल्ड एक कप में जाकर वापस आता नहीं, और दूसरा कप में जाता नहीं…विनम्र बिनती है कि, आप “मेरी गॉल्ड” बिस्कीट का आकार छोटा करें, या फिर बिस्कीट के साथ ही, बड़े आकार का कप दे… और “पारले जी” वालों से निवेदन है कि,बिस्किट में थोड़ा अंबुजा सिमेन्ट भी मिलायें, क्योंकि चाय में डुबोते ही, चकराकर वो उसी कप में आत्महत्या कर लेते है..