कमेंट्रेटर और मोहल्ले के बुजर्गों में एक ही समानता है, "जीवन भर भले ही कुछ न कर पाये पर ज्ञान जरूर पेलेंगे"|
एक भैंस मोबाइल निगल गई! अब जैसे ही मोबाइल की “रिंग” cजती , भैंस तो तूफान मचाना शुरू कर देती !! सभी परेशान, आखिर क्या किया जाए … आखिरकार एडमिन ने, सलाह दी: भैंस को “कवरेज क्षेत्र” से बहार ले जाओ! इसे कहते है “intelligent”. ऐसे हरकोई एडमिन थोडे़ ही बन सकता है । गर्व है हमे हमारे admin पर!
सांता उसकी गर्लफ्रेन्ड को किस करने ही वाला था कि,गर्लफ्रेन्ड ने रोक दिया और कहा – “नहीं, नहीं, ये सब शादी के पहले नहीं…”जोश में होश खोकर सांता तुरंत बोला –“ओये सोणिये, मैं शादीशुदा ही हुँ,तू टेंशन ना ले…”
हमारा एडमिन भी गजब है, वो सवेरे सवेरे बैंक में जाकर सो गया.. क्यूंकि, वह लिखा था कि “यहाँ सोने पर लोन दिया जाता है”
एक मंदिर कि दीवार पे लिखा था : अगर आप गुनाह कर के थक चुके हैं तो अंदर आइये.... . . नीचे लिपिस्टिक से लिखा हुआ था : अगर नहीं थके हैं तो सामने वाले घर मैं आइये...
सलाम करने मे हुरुफ की सही अदाएगी कितनी जरुरी है ॥ सही तरीका अस्सलामु अलैकुम तुम पर सलामती हो गलत तरीके ॥ साम अलैकुम = तुम बरबाद हो जाओ । सलाम अलैकुम = तुम को मौत आजाए । अस्साये कुम = तुम खुशी को तरसो । सलाम लेकुम = तुम पर लानत हो ॥
धूम-3 देखकर हमे ये सीख मिलती है कि उदय चोपड़ा से ज्यादा अच्छी एक्टिंग तो आमिर की टोपी कर लेती है। :-p :-d
एक व्यक्ति भगवान से बोला- भगवान भारत से अमेरिका तक पक्की सड़क बना दीजिए। भगवान-कठिन है कुछ और मांग लो.! व्यक्ति-तो फिर आप मेरी पत्नी को समझदार और आज्ञाकारी बना दीजिए। भगवान-सड़क सिंगल बनानी है अथवा डबल?
पतलापन... तिरछापन... टेढ़ापन... आत्मविश्वास में कमी... . . . . . . . . . . . . . . जी हाँ, हम अखिलेश यादव की नाक की बात कर रहे हैं।