संता: हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं! बंता: वो क्यों? संता: हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है! हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!
संता: आप तो हिंदी में काफी तेज हैं, मुझे यह बताइए द्वंद क्या होता है? बंता: द्वंद ऐसे जोड़े को कहते हैं जिसमे हमेशा विरोध रहता है, जैसे सुख-दुःख, सर्दी-गर्मी, धूप-छांव! संता: पति-पत्नी!
संता: आपकी पत्नी क्यों भाग गई? बंता: पता नहीं! मैं बाथरूम में नहाने गया और वो भाग गई! संता: लगता है ऐसे मौके के लिये बेचारी सालों इंतज़ार करती रही!
संता: कल पापा कुंए में गिर गए बहुत चोट लगी बहुत चिल्ला रहे थे! बंता: अब वो कैसे है? संता: ठीक ही होंगे कल से कुंए से कोई आवाज़ नहीं आई!
संता: चल दौड़ लगाते हैं, जो हारेगा वो 1000 रूपये देगा! बंता: ठीक है पर मुझे रास्ता नहीं पता! संता: बस तुम मेरे पीछे-पीछे रहना! बंता: धन्यवाद!
बंता: सैंट मैसेज क्या होता है? संता: कर दी न बेवकूफों वाली बात! सैंट मैसेज का मतलब खुशबु वाला मैसेज यार!
संता: तुम्हारी भैंसों न 47 मेरे सारे खेत उजाड़ दिये हैं! बंता: पर मेरे पास तो कोई भैंस ही नहीं है! संता: मेरे पास कौन सा कोई खेत है?
बंता: आप यहाँ बैठे हो आपका दोस्त मर गया है आप गए क्यों नहीं? संता: मैं जाता मगर उसने मुझे बुलाया ही नहीं!
संता जलेबी बेच रहा था मगर कह रहा था `आलू ले लो आलू`! बंता: लेकिन यह तो जलेबी है! संता: चुप हो जा वरना मक्खियाँ आ जाएँगी!
बंता: आपकी शादी किस से हुई? संता: मेरी शादी एक औरत से हुई है! बंता: बेवकूफ कभी किसी मर्द से भी शादी होती है? संता: हाँ मेरी बहन की हुई है!
संता अपनी बहन के साथ जा रहा था! एक लड़का: ओये! माशूका को लेकर कहाँ जा रहे हो? संता (गुस्से में): ओये! माशूका होगी तेरी मेरी तो बहन है!