संता: अगर मैं किसी अमीर लड़की से शादी करलूँ तो मेरी समस्यायें खत्म हो जायेंगी! बंता: तो तुम शादी करवा क्यों नहीं लेते? संता: मुझे अपनी पत्नी से डर लगता है!
संता: मैंने आपको छाता दिया था, वो कहां हैं? बंता: वह तो मुझसे मेरा दोस्त ले गया! आपको चाहिये था क्या? संता: नहीं, जिससे मैंने वह छाता माँगा हुआ था उसने कहा है कि जिससे उसने छाता लिया था वह उसे वापिस मांग रहा है!
बंता: तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत क्या है? संता: मेरी पत्नी! बंता: तुम्हारी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है? संता: दूसरों की पत्नी!
बंता: बिल्ला इतनी शराब क्यों पीता है? संता: वो ज्यादा शराब सिर्फ टेंशन में पीता है! बंता: उसको किस बात की टेंशन है! संता: यही कि वह शराब ज्यादा पीता है!
संता: हर महीने मैं अपने पिता को चैक भेजता बc39ूँ! बंता: यह तो बहुत अच्छी बात है, फिर आपके पिता उस चैक का क्या करते हैं? संता: दस्तखत करके मुझे वापिस भेज देते हैं!
संता: आप अगर अपना वजन घटाना चाहते हैं तो आपको तीन चीजें छोड़नी पड़ेंगी! बंता: कौन कौन सी? संता: ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर!
संता: मैं तो समझता था कि आप बड़े शरीफ आदमी हैं! बंता: मैं भी आपको शरीफ समझता था! संता: आप तो ठीक समझते थे, मैं ही गलत समझता था!
संता: कल कोई मेरी पत्नी के पर्स से 2000 रुपये निकल कर ले गया! बंता: वो झूठ बोल रही है पर्स में 1500 रुपये ही थे! संता: पैसे का मसला नही है बस तुम उस आदमी का पता कर दो!
बंता: मैंने अपना दिमाग बिल्कुल चेंज कर लिया है! संता: आपने बहुत अच्छा किया, क्योंकि आपका पहला दिमाग बहुत घटिया था!
बंता: दूरदर्शन वाले बोर प्रोग्राम क्यों दिखाते है? संता: क्यो000902कि वो बच्चों की सेहत का ख्याल रखते हैं! बोर प्रोग्राम बच्चे देखते नहीं इसलिये जल्दी सों जाते हैं!
संता: रेडियो कभी अखबार की जगह नहीं ले सकता! बंता: क्यों? संता: क्योंकि रेडियो से कभी आग नहीं जलाई जा सकती!
संता: क्या तुम मुझे 100 रूपये उधार दे सकते हो? बंता: नहीं मैं किसी को उधार नहीं देता! संता: तो नकद ही दे दो