राहुल – मेरे को एक बात कहनी है आलिया – बोल ना शर्माता क्यों है राहुल – मेरे साथ कॉफी पे चलेगी आलिया – नहीं बाबा कॉफी गर्म होती है मेरे पैर जल जायेंगे
केजरीवाल – क्या आप नोटबंदी के विरोध में हैं ? मैं – नहीं भाई मैं तो किसी भी बंदी के विरोध में नहीं हूँ केजरीवाल – क्यों ? मैं – मैं किसी बंदी के विरोध में नहीं हूँ क्योंकि बंदियां खूबसूरत ही इतनी होती हैं
एक आदमी की अर्थी जा रही थी केजरीवाल – भाई कौन था ये भीड़ – जी गरीब आदमी था 1000केजरीवाल – बैंक की लाइन में तो नहीं मरा ना भीड़ – जा रे तू निकल हर बात में राजनीती
खबर- 18% वोटों के साथ मोदीजी"टाइम पर्सन ऑफ़ द ईयर" चुने गए।विपक्षी- इसका मतलब 82% लोगों नेमोदी को नकार दिया।
इतने दिन हो गये gf के घर के कम बैंक के चक्कर ज्यादा लगा रहा हूँ।मोदी जी अगर मेरी सेटिंग टूट गई ना तो मैं भी 'केजरीवाल' बन जाऊँगा।
मोदी – सोने की सभी चीजें जब्त की जाएँगीराहुल गाँधी – ये मोदी पागल है क्या ?सोनिया – क्योंराहुल गाँधी – अरे मेरे रजाई गददे ने इसका क्या बिगाड़ा हैजो सोने की चीजें जब्त कर रहे हैं
राहुल गाँधी मूंगफली खा रहा थातभी उसके घर मंत्री आये और बोलेमंत्री – सर, चारों तरफ से घिर गए हैंपप्पू – किसने घेरा ?मंत्री – अरे दुश्मन सीमा पर गोलाबारी कर रहे हैंपप्पू – तो सीमा से कहो कुछ दिन घर पे ही रहे
पप्पू – साहब ये नोटबंदी क्यों कीमोदी – चिंता मत करोआपका पैसा बैंक में सुरक्षित हैपप्पू – मुझे पता हैकितना सुरक्षित हैसाला मैं खुद अपने पैसे नहीं निकाल पा रहाऔरों की तो कोई मजाल ही नहीं है
इतिहास गवाह है दुनिया के हर बच्चे ने अपने बाप से साइकिल के लिए ज़िद्द की है और बाप को देनी पड़ी है।इसे राजनितिक पोस्ट न समझे।
चुनाव आयोग मुलायम सिंह से,"माना कि साइकिल आपकी थी लेकिन ताला तो लगाना चाहिये था, बेटे को चलाने दी थी लेकर भाग गया।"