How Hindi helps us save Time and Energy? In English: I'm sorry. I can't hear you properly, Can you please repeat - what's the matter? हिन्दी में: आँय?
ये जोक पढ़कर आप हँसते-हँसते मर सकते हैं: . . . . . . . . लेकिन, मुझे आपकी फ़िक्र थी इसीलिए नहीं लिखा, क्यों बेकार में जान जोखिम में डालना!
हसरत-ए-दीदार के लिये जब होइ हमारी तमन्ना; उसकी गली मे हमने मोबाईल की दुकान खोली; मत पूछो अब हालात-ए-बेबसी का, ऐ गालिब; के रोज़ एक नया शख्स उनके नम्बर पे रीचार्ज़ करवानें आता है।
दो तरह की लड़कियों के पीछे मत भागो। एक तो जिनके पीछे मैं हूँ, क्योंकि वो तुमसे कभी नहीं पटेंगी। और... . . . . . . दूसरी जिनके पीछे मैं नहीं हूँ, वो मुझसे नहीं पटी तो, तुमसे क्या पटेंगी।
इस धरती से लेकर उस अंबर तक बस दो ही चीज़ें गज़ब की हैं; एक मेरा भोलापन और... . . . . . . . . एक तेरा कमीनापन।
इस धरती से लेकर उस अंबर तक बस दो ही चीज़ें गज़ब की हैं! एक मेरा भोलापन और... . . . . . . . . . दूसरा तेरा कमीनापन।